रामायण पर आधारित सुपरस्टार प्रभास, अभिनेत्री कृति सेनन और सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष'(‘Adipurush’ ) शुक्रवार, 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। आदिपुरुष को बेहतरीन ओपनिंग मिली है,तमाम विवादों और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद पहले दिन फिल्म ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 140 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में भी फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।फिल्म को हिंदी पट्टी, तेलुगु समेत सभी जगह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।वहीं, दूसरे दिन भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में पहले दिन 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
हिंदी में बनी पैन इंडिया फिल्मों में आदिपुरुष (‘Adipurush’ ) सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 37.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। नेशनल चेन्स में फिल्म की 15.45 करोड़ रुपए है। पीवीआर से 6.75 करोड़ रुपए, आईनॉक्स से 5.60 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस से 3.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है ।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग दूसरे दिन भी काफी मजबूत है।फिल्म शनिवार को 30 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर सकती है।वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म 55 से 60 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है।एडवांस बुकिंग की बात करें तो गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक शनिवार के लिए पीवीआर आईनॉक्स में फिल्म के हिंदी वर्जन के 1,10,304 टिकट बुक हो चुके हैं। पीवीआर आईनॉक्स में तेलुगु वर्जन की 29,565 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो गई है।

आदिपुरुष (‘Adipurush’ ) को लेकर क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है,फिल्म के कई डायलॉग्स पर फैंस सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं।फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। आदिपुरुष में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी, देवदत्ता नागे बजरंग, सनी सिंह शेष और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं।ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ का टोटल बजट 650 करोड़ है। फिल्म देखने के लिए पहले दिन थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ी है।
#Adipurush Creates a History with Global Box Office opening at ₹ 140 Crore, clocks highest day 1 number for any film made in hindi on Pan-India level.
Adipurush, directed by Om Raut and produced by T-Series, Bhushan Kumar & Krishan Kumar, Om Raut, Prasad Sutar, and Rajesh Nair… pic.twitter.com/VdwaGqt6CJ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 17, 2023