Saturday, September 14, 2024

City Beats, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा समेत 10 को आगरा में यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के हाथों मिला ‘ब्रज रत्न’ अवार्ड

Journalist Abhishek Mehrotra among 10 dignitaries given 'Braj Ratna' award by UP Chief Secretary Durga Shankar Mishra in Agra

Journalist Abhishek Mehrotra among 10 dignitaries given 'Braj Ratna' award by UP Chief Secretary Durga Shankar Mishra in Agra

 ( के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आगरा में  इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्रज रत्न पुरस्कार(  Braj Ratna Award) समारोह में  10 हस्तियों को सम्मानित किया जिसमें पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा शामिल है ।

ब्रज रत्न अवार्ड (  Braj Ratna Award) का  सातवां संस्करण समारोह, विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन, तथा केन्द्रीय मंत्री  एस पी सिंह बघेल  की  उपस्थित में कुंजामल एन कन्वेंशन सेंटर आगरा में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि अपनों के बीच सम्मानित होना गौरव की बात है, इसका महत्व तब और बढ़ जाता है जब यह आजादी के अमृत काल में मिल रहा है, आगरा मेरा अपना शहर है, उपस्थित सभी युवा अवार्ड प्राप्त लोगों से प्रेरणा लें, प्रेरणा से देश आगे बढेगा, बृज क्षेत्र पवित्र क्षेत्र है यह भगवान कृष्ण, व राधा की लीला भूमि है, यहां कला, स्थापत्य, धर्म, वास्तु,की महान विभूतियों ने जन्म लिया, विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी यहीं है, आगरा भी बृज का भाग है, ब्रज रत्न अवार्ड की नई परंपरा प्रारंभ करने के लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं, पुरुस्कार, सम्मान मिलने से व्यक्ति को और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के आयोजक आगरा के प्रमुख उधोगपति पूरन डावर  ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अवार्ड (  Braj Ratna Award) अपने विशिष्ट कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु प्रतिवर्ष ब्रजमंडल की 10 विभूतियों को अध्यात्म व दर्शन, साहित्य, खेल, संगीत, अभिनय, गायन, नृत्य जैसी 7 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी विधाओं के लिए व्यक्तियों का चयन 30 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाता है। इस बार यह अवार्ड अमरत्व सम्मान (मरणोपरांत) पदमश्री व पदम विभूषण स्व. गोपाल दास नीरज , एयरमार्शल अवधेश कुमार सिंह, पदमश्री डॉ. ललित कुमार, ध्रुपद गायक  पंडित ब्रजभूषण गोस्वामी, भजन गायक पदमश्री अनूप जलोटा, कत्थक नृत्यांगना पदमश्री नलिनी तथा कमलिनी, साहित्यकार पदमश्री मोहनस्वरूप भाटिया, क्रिकेटर सुश्री पूनम यादव, रंगकर्मी श्री डिम्पी मिश्र, अभिनेत्री सुश्री अर्चना गुप्ता तथा ब्रज विशिष्ट सम्मान दो लोगों गायक श्री चंचल उपाध्याय तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री अभिषेक मेहरोत्रा को दिया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए.मानिकंडन,इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन श्री पूरन डावर, स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह, डॉ. बीना लवानिया, अजय शर्मा, डॉ. रामनरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com