Friday, April 11, 2025

Crime, Jammu & Kashmir, News, Social Media

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फेसबुक पर लाइव आकर एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला,नृशंस हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Man axes kin to death, livestreams murder on Facebook in J&K's Doda

  के डोडा (Doda )जिले के एक गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई है। फेसबुक पर लाइव नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने हत्यारे को घटना के चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने हत्या का ये लाइव अपने फेसबुक अकाउंट पर चलाया। उसके बाद वो मौके से फरार गया। उसने चार घंटों में करीब 11 लाइव विडियो चलाए।

जानकारी के अनुसार डोडा (Doda )जिले के गंदोह पुलिस थाना अंतर्गत रहने वाले बैरव सिंह पुत्र पवन कुमार निवासी चोनरगी गंदोह ने शाम करीब चार बजे अपने घर के पास ही अपनी चाची अंजू देवी पत्नी चंद्र प्रकाश तथा उसके पिता राम कृष्ण पुत्र नंद लाल पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। उसने इस पूरी घटना का लाइव विडियो बनाया। जिसमें देखा गया कि पहले तो वह सडक़ पर जाते हुए दोनों के साथ बहस करता है। उसके बाद एक दम से कुल्हाडी से दोनों पर वार करना शुरू हो गया।

विडियो में बच्ची के रोने चीखने की आवाजे भी साफ सुनाई दे रही थी। हत्या करने के बाद खून से लथपथ दोनों को दिखाता है और मौके से भाग गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान राम कृष्ण को मृत घोषित कर दिया गया। महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तुंरत छापे मारने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया। उसने घटना के बाद खुद भी आत्महत्या करने के लिए अपने आप पर वार किया था।

डोडा (Doda )जिले के एसएसपी अब्दुल क्यूम का कहना है कि जैसे ही उन्हें हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस की तरफ से एक दर्जन से अधिक टीमों को तुंरत आरोपी को पकडने के लिए लगा दिया गया। आरोपी हत्या करने के बाद पहाड़ों की तरफ भाग गया था। पुलिस ने उसे चार घंटों में तलाश लिया। हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

Doda Police arrested murder accused within 4 hours of the incident in Gandoh area. Cognizance under relevant provisions of law has been taken against accused Bharov Singh son of Pawan Kumar and investigation has been started.@JmuKmrPolice @ZPHQJammu @Qayoomkps @vishesh_jk pic.twitter.com/ZzSZjuHNMj

— DISTRICT POLICE DODA (@dpododa) June 16, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels