पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव( West Bengal panchayat polls ) में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के खिलाफ पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। चुनाव आयोग ने कलकता हाईकोर्ट ( Calcutta High Court ) के आदेश को चुनौती दी है। दरअसल, हाल ही में हाई कोर्ट ने राज्य में हिंसा को देखते हुए यह फैसला दिया था।
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव से संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर राजीव सिन्हा को शनिवार को राजभवन तलब किया है। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव ( West Bengal panchayat polls ) में हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती और नामांकन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी।
हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक आदेश देते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव के लिए अब सिर्फ सात जिलों के संवेदनशील इलाकों में ही नहीं, बल्कि पूरे बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने सरकार को अगले 48 घंटों के अंदर केंद्र के पास इसके लिए आवेदन करने को कहा था।
इससे पहले अदालत ने अपने एक आदेश में बंगाल के सिर्फ सात जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, मुर्शिदाबाद, वीरभूम व जलपाईगुड़ी के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती करने को कहा था।

कलकता हाईकोर्ट ( Calcutta High Court ) के फैसले के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस नेता अबू हसीम खान ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव ( West Bengal panchayat polls ) के दौरान जमकर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। आरोप है कि उम्मीदवारों को नामांकन ही नहीं करने दिया जा रहा है। अलग-अलग जगहों पर 30 से अधिक हिंसक झड़पों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 90 से ज्यादा लोग घायल हैं।
#WATCH | “Their planning is underway regarding how to make others withdraw nomination and loot votes…They will make all these plans,” says West Bengal BJP president Sukanta Majumdar on CM Mamata Banerjee’s upcoming meeting with TMC leaders regarding Panchayat elections pic.twitter.com/LkOSMonaaO
— ANI (@ANI) June 17, 2023