Sunday, April 20, 2025

News, Politics, Punjab, States

गुरदासपुर रैली में अमित शाह का मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना, कहा-वे केजरीवाल के पायलट बन गए,पंजाब में बदतर होती जा रही है कानून-व्यवस्था

Chief Minister or Kejriwal’s pilot, Amit Shah lashes out at Bhagwat Mann for detoriating law and order in Punjab

  ( )  ने रविवार को  ( के गुरदासपुर ( Gurdaspur )में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी।

शाह ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री   (  )सिर्फ अरविंद केजरीवाल को देशभर का दौरा करवाते हैं। मुख्यमंत्री का पूरा समय केजरीवाल के दौरे में जाता है, जिस कारण पंजाब की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के पास पंजाब के लिए समय ही नहीं है।

भगवंत मान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री का एक ही काम है. केजरीवाल को यदि चेन्नई जाना है, तो वह उन्हें चेन्नई ले जाने के लिए विमान से दिल्ली जाते हैं। यदि उन्हें (केजरीवाल को) कोलकाता जाना है, तो फिर वह (मान) विमान लेते हैं और उन्हें कोलकाता ले जाते हैं। ’

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल के देशव्यापी दौरे की व्यवस्था पंजाब के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।  मैं अक्सर सोचता हूं कि वह मुख्यमंत्री हैं या पायलट,उनका पूरा समय केजरीवाल के दौरों में बीत जाता है और इसी का नतीजा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।

अमित शाह( Amit Shah) ने कहा कि यहां लोग सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जहां नशीले पदार्थों का कारोबार बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के पास इसके लिए या किसानों की परेशानी के लिए समय नहीं है।

मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए शाह ने कहा कि कहां है हर योग्य महिला को मिलने वाले एक हजार रुपये, नवविवाहित लड़कियों को मिलने वाली शगुन स्कीम। उन्होनें कहा कि केजरीवाल को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में पंजाब के पैसों से इश्तिहार जारी किए जा रहे है।

अमित शाह ( Amit Shah)ने करतारपुर साहिब की पवित्र धरती को नमन कर अपना भाषण शुरू किया। मान ने कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां तिरंगे के तीनों रंग देखने को मिलते हैं। शहीदों के बलिदान के भाव में केसरिया रंग देखने को मिलता है, गुरुओं के शांति और सद्भाव के संदेश में सफेद रंग दिखाई देता है और अन्नदाता जब देश के गोदामों को भर देता है, तब हमें हरा रंग भी देखने को मिलता है। महान सिख गुरुओं ने न केवल पंजाब बल्कि देशभर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया। इसी पर चलते हुए पंजाब ने आजादी के पहले और आजादी के बाद हर संकट में पूरे देश की रक्षा की है।

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है। मोदी ने देश को गौरव दिलाने का काम किया। पीए अभी-अभी G7 शिखर सम्मेलन में गए और वहां से अफ्रीका गए। कोई ऑटोग्राफ मांगता है, कोई उनका समय मांगता है, तो कोई उनके पैर भी छू लेता है। मोदी जहां-जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं और ये नारे भाजपा या मोदी के लिए नहीं हैं… ये नारे देश के सम्मान में लगते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने बेमिसाल काम किए है। उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान एक ताकतवर देश के रुप में पहचान होती है। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ो लोगों को एक आशा भरा जीवन देने का काम किया है। गरीब लोगों को घर मिले, घर में शौचालय मिले, घर में बिजली मिली, नल से पानी मिले, पांच लाख तक की दवाईयां नरेंद्र मोदी सरकार ने दी है।

शाह ने कहा कि 1984 में जो नरसंहार कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था, हजारों निर्दोष सिख भाई-बहनों की हत्या की थी। 1984 से लेकर 2014 तक दोषियों को सजा नहीं हुई। सिख दंगों के दोषियों को जेल भेजने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।

इस दौरान अमित शाह ( Amit Shah)ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता। इसके लिए अमृतसर में एनसीबी का दफ्तर खोला जाएगा। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेताओं ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार के नौ साल पर अपने विचार सांझे किए। इस मौके पर इस मौके पर पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, सीनियर नेता सुनील जाखड़, मनप्रीत सिंह बादल, फतेहजंग सिंह बाजवा, मनोरंजन कालिया, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, आदि उपस्थित थे।

रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रही मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर @BJP4Punjab द्वारा गुरदासपुर में आयोजित जनसभा से लाइव…

ਰਿਫਾਰਮ, ਪਰਫਾਰਮ, ਟ੍ਰਾਂਸਫਾਰਮ ਦੇ ਮੰਤਰ ‘ਤੇ ਚੱਲ ਰਹੀ ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਦੇ 9 ਸਾਲ ਪੂਰੇ ਹੋਣ ‘ਤੇ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ‘ਚ ਆਯੋਜਿਤ ਜਨ ਸਭਾ ਤੋਂ ਲਾਈਵ। https://t.co/k7Ks1IGtIn

— Amit Shah (@AmitShah) June 18, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels