उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) में में 12वीं के छात्र की चाकुओं से गोद कर उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। उसके शरीर, गले और सिर पर चाकू के निशान मिले हैं। वह पार्टी करने के लिए दोस्त के घर गया था। वहां एक हजार रुपए को लेकर दो दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार रात गोमती नगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग की है। उसके शरीर पर चाकू से वार के 12 निशान मिले हैं। सिर से लेकर सीने तक चोट ही चोट मिली है। आरोपियों ने आकाश पर तब तक वार किया जब तक वह खून से लथपथ होकर गिर नहीं गया।
गाजीपुर के संजय लखनऊ ( Lucknow) गांधीपुरम इलाके में पुड़ी विक्रेता जगदीश अपने परिवार संग रहते हैं। उनका बेटा आकाश (19) सेंट पीटर स्कूल में 12वीं का छात्र था। पिता जगदीश के अनुसार शनिवार रात दस बजे उसके घर के पास का ही रहने वाला आकाश का दोस्त जय उनके घर आया और बेटे आकाश को एक पार्टी में साथ चलने की बात कहकर अपने साथ ले गए।
इसके बाद वहा पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां रखे फर्नीचर भी टूट गए। मारपीट के दौरान ही अभय और देवांश सिंह ने चाकू निकाल लिया और आकाश पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। चाकू के हमले में आकाश बेहोश होकर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। कमरे में मौजूद बाकी साथी घायल आकाश को इलाज के लिए लखनऊ ( Lucknow) के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसको ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। ट्रॉमा सेंटर में सुबह उसकी मौत हो गई।
