Sunday, April 20, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : लखनऊ में मात्र एक हजार रुपये के विवाद में 12वीं के छात्र को उसी के दोस्तों ने चाकुओं से गोद कर मार डाला

In a dispute of just one thousand rupees in Lucknow, a student of class 12 was stabbed to death by his own friends.

In a dispute of just one thousand rupees in Lucknow, a student of class 12 was stabbed to death by his own friends.
 (   की राजधानी  में में 12वीं के छात्र की चाकुओं से गोद कर उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। उसके शरीर, गले और सिर पर चाकू के निशान मिले हैं। वह पार्टी करने के लिए दोस्त के घर गया था। वहां एक हजार रुपए को लेकर दो दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार रात गोमती नगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग की है। उसके शरीर पर चाकू से वार के 12 निशान मिले हैं। सिर से लेकर सीने तक चोट ही चोट मिली है। आरोपियों ने आकाश पर तब तक वार किया जब तक वह खून से लथपथ होकर गिर नहीं गया।

गाजीपुर के संजय लखनऊ ( Lucknow गांधीपुरम इलाके में पुड़ी विक्रेता जगदीश अपने परिवार संग रहते हैं। उनका बेटा आकाश (19) सेंट पीटर स्कूल में 12वीं का छात्र था। पिता जगदीश के अनुसार शनिवार रात दस बजे उसके घर के पास का ही रहने वाला आकाश का दोस्त जय उनके घर आया और बेटे आकाश को एक पार्टी में साथ चलने की बात कहकर अपने साथ ले गए।

पार्टी गोमतीनगर के बड़ी जुगौली अविनाश तिवारी के घर पर थी। पार्टी में प्रिंस और ऋषभ नाम के युवक भी शामिल हुए थे। रात करीब डेढ़ बजे बजे ऋषभ के साथी अभय प्रताप सिंह ने उसको फोन किया और उधार लिए गए एक हजार रुपये वापस मांगे। दोनों के बीच फोन पर बहस होने लगी। इस बीच आकाश ने ऋषभ से फोन ले लिया और अभय से बातचीत करने लगा। देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। इस पर अभय ने फोन पर ही ऋषभ व आकाश को जान से मारने की धमकी दी और कुछ देर में आने की बात कही। डेढ़ घंटे के बाद अभय अपने एक साथी देवांश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के साथ वहां पहुंचा। घर पहुंचते ही अभय और देवांश सिंह आकाश पर टूट पड़े।

इसके बाद वहा पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां रखे फर्नीचर भी टूट गए। मारपीट के दौरान ही अभय और देवांश सिंह ने चाकू निकाल लिया और आकाश पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। चाकू के हमले में आकाश बेहोश होकर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। कमरे में मौजूद बाकी साथी घायल आकाश को इलाज के लिए लखनऊ ( Lucknow) के  राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसको ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। ट्रॉमा सेंटर में सुबह उसकी मौत हो गई।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels