Friday, September 20, 2024

News, PM Narendra Modi, World

 न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी की अगुवाई में योग दिवस पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

PM Modi’s Yoga Day event at United Nations headquarters in New York creates Guinness World Record

 PM Modi’s Yoga Day event at United Nations headquarters in New York creates Guinness World Record अमेरिका गए   ( )  ने भारतीय समयानुसार आज शाम को न्यूयॉर्क  ( New York ) में  (यूएन) के मुख्यालय में योग किया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी वैश्विक समुदाय के साथ योग करते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, अमेरिका के सियासी नेता और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग भी शामिल रहे।
योगाभ्यास करने से पहले पीएम मोदी  (PM Modi  ) ने लोगों को संबोधित किया। संबोधन के बाद उन्होंने संयूक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में योगाभ्यास किया।

बता दें कि 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ पीएम मोदी ने योगाभ्यास किया। गौरतलब है कि इस योग सेशन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस योग सेशन में सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता यानी अलग-अलग देशों के लोग शामिल हुए।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्परिक ने जानकारी दी कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस सेशन से पहले कभी भी एक साथ मिलकर अलग-अलग देशों के लोगों ने योगाभ्यास नहीं किया।

पीएम मोदी  (PM Modi  ) ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, योग भारत से आता है। सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है। योग जीवन का एक तरीका है। ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है। ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है।”

उन्होंने कहा,”योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है। योग आपकी उम्र, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है। योग पोर्टेबल है और वास्तव में सार्वभौमिक है।” उन्होंने यूएन मुख्यालय की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ये वही स्थान है, जहां पर दिसंबर 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता देने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया गया था।

What a grand Yoga Day programme in New York! Grateful for the energy and commitment shown by all participants. This shows how Yoga unites us in the pursuit of health, peace, and harmony. pic.twitter.com/W64tg3BNUs

— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels