Sunday, April 20, 2025

News, PM Narendra Modi, World

Egypt : प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा में मिस्र की ऐतिहासिक 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का किया दौरा,कहा- यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का गहरा प्रमाण

PM Modi Visits Egypt's Historic 11th-Century Al-Hakim Mosque In Cairo

  ( ) ने रविवार को काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद ( Al-Hakim Mosque )का दौरा किया। इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है। मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन मोदी मस्जिद पहुंचे जिसका जीर्णोद्धार करीब तीन महीने पहले ही पूरा किया गया है। पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनके फोटो भी खिंचवाई।

अल-हकीम मस्जिद ( Al-Hakim Mosque )मिस्र की सदियों पुरानी विरासत है, इसके जीर्णोद्धार में दाऊदी बोहरा समुदाय खासा सहयोग किया है। पीएम मोदी का दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ तब से पुराना रिश्ता रहा है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अल-हकीम मस्जिद के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी। जब 2014 में बुरहानुद्दीन की मृत्यु हुई थी तो पीएम मोदी ने मुंबई जाकर उनको श्रद्धांजलि थी थी।

भारतीय प्रवासी समुदाय के बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पीएम मोदी यहां आए। आज और हमारे साथ बातचीत की। उन्होंने हमारे बोहरा समुदाय की भलाई के बारे में भी पूछा और जब उन्होंने हमारे साथ बातचीत की तो हमें एक परिवार की तरह महसूस हुआ।

प्रधानमंत्री को मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर की गई जटिल नक्काशी की सराहना करते देखा गया।अल-हाकिम मस्जिद ( Al-Hakim Mosque )का निर्माण 1012 में किया गया था। अल हाकिम मस्जिद काहिरा की चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है और शहर में दूसरी फातिमिया दौर की मस्जिद है। मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है, जिसका प्रांगण 5,000 वर्ग मीटर में है।

अल-हाकिम मस्जिद ( Al-Hakim Mosque ) मिस्र के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। मस्जिद, अल-मुइज स्ट्रीट के पूर्वी तरफ स्थित है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, दाऊदी बोहरा इस्माइली शिया संप्रदाय ने मस्जिद के लिए स्थानीय मुद्रा में करीब 85 मिलियन पाउंड का दान दिया। इस साल फरवरी में इसे जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया। इस मस्जिद के रेनोवेशन का श्रेय भारतीय बोहरा समुदाय के सुल्तान मुफद्दल सैफुद्दीन और उनके आध्यात्मिक नेता 53वें अल-दाई अल-मुतलक को जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी खास माना जाता है। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथाएं आज भी इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज हैं। पीएम मोदी ने भी इन शहीदों को नमन किया और इन्हें श्रद्धांजलि दी।

Prime Minister Narendra Modi visits Al-Hakim Mosque in Cairo, Egypt pic.twitter.com/HI6yW0qBLS

— ANI (@ANI) June 25, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels