Monday, April 21, 2025

News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कुत्ता ढूंढने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीमों का 20 घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान सफल, वापस मिला हस्की

Police and municipal teams search for Meerut Commissioner Selva Kumari J's pet husky, believed stolen from home

Police and municipal teams search for Meerut Commissioner Selva Kumari J's pet husky, believed stolen from homeउत्तर प्रदेश के   में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. Commissioner Selva Kumari J का पालतू कुत्ता चोरी हो गया हैं। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी में खलबली मच गई। पुलिस, प्रशासन की टीमें कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में लग गयी ,अब मेरठ पुलिस और नगर निगम की टीमों के 20 घंटे चले सघन तलाशी अभियान कुत्ते के बाद यह कुत्ता वापस मिल गया है, तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। और नगर निगम की टीमों का

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. Commissioner Selva Kumari J आवास से रविवार शाम 6 बजे साइब्रेयन हस्की ब्रीड का कुत्ता गायब हो गया था । कमिश्नर आवास में तैनात पुलिस वालों ने कुछ देर तक तो कुत्ते का इंतजार किया और फिर आसपास में उसको ढूंढना शुरू किया।

काफी देर होने के बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने कमिश्नर इसकी जानकारी दी। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. Commissioner Selva Kumari J ने  स्टाफ को फटकार लगाई तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई हैं।मेरठ पुलिस, प्रशासन के साथ नगर निगम की टीम भी कुत्ते की तलाश में लग गई ।  जब कुत्ता मिला तो पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली,हालांकि अभी कुत्ते के चोरी या गायब होने की लिखित में कोई शिकायत नहीं हुई है।

पुलिसकर्मियों से लेकर नगर निगम सफाई कर्मियों की टीमें कुत्ते को घर-घर ढूंढ रही थी । टीमों ने सिविल लाइन और मवाना साइड के सैकड़ों की संख्या में घर घर जाकर पूछताछ की थी । सीसीटीवी भी चेक किए थे ।

हस्की कुत्ता जिसे साइबेरियन हस्की के नाम से जाना जाता है यह एक मध्यम आकार वाली नस्ल है। इसका पिल्ल 60 से 80 हजार का मिलता है। यह एक फैमिली डॉग ब्रीड है तथा अपने सुंदर और आकर्षक रंग रूप के कारण लोगो द्वारा काफी पसंद किए जाते है यह एक परिवार के लिए समृद्ध डॉग माने जाते है।

साइबेरियन हस्की एक महंगी डॉग ब्रीड है तथा इसकी कीमत भी अन्य नस्लों की तुलना मैं अधिक होती है एवम इसके रख रखाव और देखभाल का खर्च बाकी डॉग्स की तुलना मैं भी थोड़ा अधिक होता हैं।

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते अधिकांश बर्फ वाले इलाके में पाए जाते हैं। इस प्रजाति के कुत्ते परिवार के सदस्य के साथ ज्यादा लगाव रखते हैं। यह देखने में सुंदर होते हैं, इनके सूंघने की क्षमता भी ज्यादा होती है। बताया गया कि बर्फ वाले क्षेत्र में फंसे लोगों को सूंघकर उनको खोजने में यह सबसे ज्यादा मददगार होते हैं। हाल के वर्षों में देश में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने का चलन बढ़ा है।
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.