Sunday, April 20, 2025

Corruption, Delhi, News

Delhi : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास की मरम्मत में ‘गड़बड़ियों’ का ऑडिट करेगा कैग

CAG audit into 'irregularities' in 'reconstruction'of Delhi CM Arvind Kejriwal residence

CAG audit into 'irregularities' in 'reconstruction'of Delhi CM  Arvind Kejriwal residenceदिल्ली में    ( के आवास रेनोवेशन खर्च की जांच होगी। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग सीएम आवास रेनोवेशन में हुई प्रशासनिक और वित्त अनियमितता के आरोपों के बाद विशेष ऑडिट करेगा। राजभवन ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुरोध पर कैग इस संबंध में ऑडिट करेगा। राजभवन की ओर से जांच के आदेश की जानकारी मिली है।

एलजी हाउस के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal के सिविल लाइंस में 6, फ्लैट स्टाफ रोड स्थित सरकारी बंगले के रेनोवेशन में हुई प्रशासनिक और वित्त अनियमितताओं की जांच की जाएगी। इसके लिए विशेष ऑडिट होगा।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से कहा गया है कि गृह मंत्रालय को 24 मई को एक पत्र मिलने के बाद स्पेशल कैग ऑडिट की सिफारिश की गई थी। यह पत्र एलजी ऑफिस की ओर से मिला था। जिसमें दावा किया गया कि सीएम केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन में वित्त गड़बड़ी पाई गई। आम आदमी पार्टी और सीएम ऑफिस की ओर से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एलजी को चिट्ठी लिखी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन किया गया था। रेनोवेशन पर फिजूलखर्ची की गई। अपने लेटर में अजय माकन ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर 171 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण के मामले में मुख्य सचिव से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी।

इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रतिक्रिया आई है। पार्टी ने भाजपा पर सरकारी एजेंसी के जरिए विरोधी पार्टियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।आप   ने कहा कि भाजपा को पता है कि 2024 के आम चुनाव में उसका सफाया होने जा रहा है। इसी हताशा में राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों के खुलेआम दुरुपयोग पर उतारू है। मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण में खर्च की कैग जांच का आदेश भाजपा की हताशा, सनक और तानाशाही को उजागर कर रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal के आवास के नवीनीकरण पर ‘171 करोड़ रुपये के भारी खर्च’ की पूर्ण आपराधिक जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के ”शीश महल” में सार्वजनिक धन की बर्बादी हुई है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा था कि दिल्ली की जनता का 171 करोड़ रुपये का खर्चा कोविड के समय में, जब दिल्ली के लोग आक्सीजन के लिए तरस रहे थे, हॉस्पिटल को और बेड को तरस रहे थे। यह खर्चा उस समय हुआ, जब गरीब आदमी खाने को तरस रहे थे।

The Comptroller and Auditor General (CAG) of India is conducting a ‘special audit’ into the alleged administrative and financial irregularities in the renovation of Delhi CM Arvind Kejriwal’s official residence at 6, Flag Staff Road Civil Lines. The move follows a request by the…

— ANI (@ANI) June 27, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels