Sunday, April 20, 2025

Elections, INDIA, News

Delhi: जयशंकर, डेरेक ओ ब्रायन समेत 10 सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म, 24 जुलाई को होंगे राज्यसभा चुनाव 

Elections to 10 Rajya Sabha seats in 3 states to be held on on July 24, S.Jaishankar, O'Brien among those retiring

Elections to 10 Rajya Sabha seats in 3 states to be held on on July 24,
S.Jaishankar, O'Brien among those retiring (  )  ने मंगलवार को गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की कुल 10    ( )  सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है।

राज्यसभा  ( Rajya Sabha ) की  10 सीटों में से 6 सीटें पश्चिम बंगाल से, 3 सीटें गुजरात से और 1 सीट गोवा से है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इन चुनावों के लिए 6 जुलाई 2023 को अधिसूचना जारी की जाएगी, 13 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 14 जुलाई को नामांकन की जांच की जाएगी और 17 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों के लिए 24 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि जिन 10 राज्यसभा ( Rajya Sabha ) सीटों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें से 6 सीटें बंगाल से, 3 गुजरात से और एक सीट गोवा से है। गोवा में विनय तेंदुलकर की सीट खाली हो रही है, जबकि गुजरात में दिनेशचंद्र अनवडिया, लोखंडवाला माथुरजी और सुब्रमण्यम कृष्णस्वामी रिटायर हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनके नाम डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर राय हैं। विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को जबकि अन्य का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

गुजरात के पास राज्यसभा ( Rajya Sabha ) की कुल 11 सीटें हैं. इनमें से आठ सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं। गुजरात से राज्य सभा में सदस्य विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश अनावडीया और जुगल ठाकोर (लोखंडवाला) की टर्म 18 अगस्त को खत्‍म हो रही है। सूत्रों की मानें तो भाजपा 3 सीटों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को राज्य सभा भेज सकती है।

बता दें कि राज्य सभा भारतीय संसद की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है, जबकि लोकसभा निचली प्रतिनिधि सभा है। राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं। इन्हें ‘नामित सदस्य’ कहा जाता है। वहीं, बाकी के सदस्य चुनाव के जरिए चुनकर आते हैं। राज्यसभा में सदस्य 6 साल के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में रिटायर हो जाते हैं। राज्यसभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को हुआ था।

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.