Monday, April 21, 2025

Accident, Maharashtra, News

Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक्सप्रेसवे पर नागपुर से पुणे जा रही बस में लगी आग, 26 लोगों की जलकर मौत

26 killed after bus catches fire on expressway in Maharashtra's Buldhana

26 killed after bus catches fire on expressway in Maharashtra's Buldhana ( में शनिवार को बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के बुलढाणा( Buldhana जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों  की जलकर मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बस जब समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास थी तभी बस पलट गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक, बस में 33 लोग सवार थे।

बुलढाणा ( Buldhana पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 33 लोग सवार थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

बुलढाणा ( Buldhana हादसे में छह से आठ लोग घायल हैं। फिलहाल हादसे की सही वजहों का पता नहीं चल पाया है। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बस का ड्राइवर भी बच गया और उसने कहा कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,  प्रत्यक्षदर्क्षियों ने बताया कि बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। जिसके बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इस दौरान बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहन नहीं निकल सके। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के दौरान  बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने के कारण ही बस में आग लग गई।
हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि ‘बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।’
जानकारी के मुताबिक, इस भीषण हादसे में मरे लोगों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा ताकि उनकी शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपा जा सके। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं और एलान किया है कि इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं इस दुखद हादसे पर शिंदे और फडणवीस ने अपना दुख व्यक्त किया है।

#WATCH | Maharashtra: Visuals from Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana where 26 people died and 8 others were injured after a bus travelling from Nagpur to Pune met with an accident. pic.twitter.com/3JTRLzKuZH

— ANI (@ANI) July 1, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels