उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (Agra ) के खेरागढ़ (Kheragarh )कस्बा में सैंया रोड पर सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। खेरागढ़ कस्बा में सैंया रोड पर सोमवार की रात दीनदयाल मंदिर के समीप ऑटो व कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में मां- पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में 10 लोग सवार थे। इससे मृतकों की संख्या छह हो गई है। अब चार घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात टैम्पो में सवार 10 लोग सैंया क्षेत्र से खेरागढ़ (Kheragarh )गांव की ओर जा रहे थे। तभी जियो पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार पर आ रही XUV-300 कार ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। टैम्पो पलट गई। दबने से उसमें सवार 12 साल के किशोर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि4 गंभीर घायल हैं। वहीं, एयरबैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए। कार सवार मौके से फरार हो गए। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता पुलिस लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि टैम्पो में दो परिवार बैठा था। जो कि सैंया चौराहे से खेरागढ़ (Kheragarh )आ रहे थे। जय प्रकाश (46), इनका बेटा वरुण (12), इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) की मृत्यु हुई है। इनका एक बेटा घायल है। वहीं बृजमोहन शर्मा (65) और मनोज शर्मा (46) दोनों चचेरे भाइयों की मौत भी हो गई। चालक भोला उर्फ जितेंद्र (33) कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान की जा रही है। मृतक मनोज की 14 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया और खेरागढ़ (Kheragarh )निवासी मनोज शर्मा (35) की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।