Saturday, September 21, 2024

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :झांसी के दो शोरूम में लगी भीषण आग, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की महिला मैनेजर समेत 4  की जलकर मौत,बुलानी पड़ी सेना

4 dead after fire engulfs electronics showroom in UP's Jhansi

4 dead after fire engulfs electronics showroom in UP's Jhansi  (  )  के सीपरी बाजार में सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग 10 घंटे तक धधकती रही। भीषण अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद रात 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, 3 युवक लापता हैं।

आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। देर रात तक 3 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। शव बुरी तरह जल गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मृत्युंजय पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे।

दोनों शोरूम मालिकों ने आग लगने से करीब 30 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है। इस आग को बुझाने में यूपी और एमपी स्टेट के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां लगीं। सिर्फ यही नहीं, आग कंट्रोल नहीं हुई तो प्रशासन ने सेना को बुलाया गया।

 झांसी ( Jhansi )  का सीपरी बाजार में सोमवार को बंदी रहती है। लेकिन, महानगर के नामी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी खुला हुआ था। जब आग लगी उस वक्त दोनों बिल्डिंग में करीब 40 लोग काम कर रहे थे।

शोरूम के सामने रहने वालो  ने बताया,“शाम के 4:30 बजे थे। बच्चे चिल्लाए तो घर के बाहर निकली। देखा तो वीआर ट्रेडर्स में आग लगी थी। तब मैं लोगों के साथ दौड़कर पास में बने दमकल ऑफिस पहुंची और उनको सूचना दी। दमकल की गाड़ी जब तक आई तब तक बगल के वैल्यू प्लस शोरूम में भी आग लग चुकी थी। 15 मिनट में ही आग दोनों शोरूम में फैल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि सड़क पार करीब 25 फीट दूर सामने वाली दुकानों के बिजली मीटर पिघल गए।”

दो शोरूम में लगी आग की लपटे और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। इससे सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों शोरूम में 10 से ज्यादा लोग फंसे होने की सूचना थी। तब उनको निकालने की कोशिश की गई। एक-एक करके 7 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

इसमें यूनाइटेट इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत की इलाज के दौरान मौत हो गई। 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद सर्च ऑपरेशन में वैल्यू प्लस की दूसरी मंजिल से एक शव और वीआर टेडर्स की पहली मंजिल से 2 शव निकाले गए।

आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर पाइप से प्रेशर भी नहीं बन रहा था। इससे दूसरी और तीसरी मंजिल तक पानी नहीं जा पा रहा था और आग बुझ नहीं रही थी। तब सेना को कमान सौंपी गई। सेना की गाड़ियों ने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद झांसी के अलावा जालौन, ललितपुर, थर्मल पॉवर प्लांट, बीएचईएल, मध्य प्रदेश के दतिया और निवाड़ी जिले की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। देर रात फायर शूट और ऑक्सीजन लगाकर दमकल कर्मी अंदर दाखिल हुए। पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में 50 से ज्यादा गाड़ी लगी थी।

आग लगने की सूचना पर यूनाइटेट इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी ग्वालियर से झांसी ( Jhansi )  पहुंच गए। सीनियर डिवीजन मैनेजर संजीव अग्रवाल ने बताया,”एक माह पहले ही ऑफिस वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ था। असिस्टेंट मैनेजर की मौत की खबर दुखद है।”

VIDEO | Four including a woman were killed due to the fire that broke out at a showroom in Uttar Pradesh’s Jhansi district late last night. The fire was doused following an overnight operation by the officials. pic.twitter.com/AZw74YWYGm

— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels