उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )जिले में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है।टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टैंकर सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में में एक ही परिवार के तीन लोगों, दो सगी बहनों समेत 12 की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि टैंपो सवारी लेकर प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )की तरफ जा रहा था। टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने अनियंत्रित होकर टैंपो को टक्कर मार दी। उसके बाद सड़क पर पलट गया। इससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीक होने लगी। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया।
5 गंभीर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। डीएम प्रकाश चंद्र का कहना है- टैंकर के स्टीयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह टैंपो से टकराने के बाद उसी पर पलट गया। इससे ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए और कुछ छिटक कर बाहर गिरे।
प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। टैंकर रायबरेली से गैस लेकर आ रहा था। टैंकर में रिसाव होने से ट्रैफिक रोक दिया गया है। टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।

मरने वाले 12 लोगों में 10 मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में 7 पुरुष, 2 महिला, एक बच्ची की पुलिस ने शिनाख्त की है। 2 शवों की अभी पहचान की जाना है। ज्यादातर मृतक जेठवारा थाना इलाके के रहने वाले थे। फिलहाल, 5 व्यक्तियों का गंभीर हालत में चल रहा इलाज है। इस घटना में कुल 17 व्यक्ति हादसे का हुए शिकार हुए हैं। मरने वालों में अकबाल बहादुर सिंह (40), सतीश (35), विमला (38) और सतीश (40) शामिल हैं।
Uttar Pradesh | 8 people died, 8 were injured after a gas tanker overturned on a tempo carrying passengers in Pratapgarh today, says PC Srivastava, District Magistrate, Pratapgarh.
State government announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each to the next of kin of the deceased and Rs… pic.twitter.com/C2Z374OkQh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023