Wednesday, July 03, 2024

News, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले, अनिल ढींगरा बने गोरखपुर के कमिश्नर, फतेहपुर व एटा के कप्तान बदले गए

Three IAS and 16 IPS officers transferred in UP, Amarendra Sengar new police commissioner of Lucknow

 (   में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है।शासन ने  चार आईएएस अधिकारियों    के तबादले  ( ) कर दिए हैं। जल निगम के एमडी अनिल ढींगरा को   ( ) का मंडलायुक्त बनाया गया है। उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है।

आईएएस अधिकारियों   IAS officers  में  सचिव नगर विकास रविंद्र कुमार को एमडी जल निगम नगरीय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय से विशेष सचिव नगर विकास विभाग बनाए गए हैं।

आईपीएस अफसरों   ( IPS Officers )  में सरकार ने फतेहपुर के एसपी राजेश कुमार सिंह को एटा का एसएसपी बनाया है। जबकि  ( ) के एसएसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है।

इससे पहले शनिवार देर रात भी कुछ आईएएस अधिकारियों   IAS officers  के विभाग बदले गए थे। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया था।

सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला  ( Transfer ) सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया था। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया था और डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

In a major bureaucratic reshuffle, #YogiAdityanath-led #UttarPradesh govt has appointed #Gorakhpur Divisional Commissioner, #RaviKumarNG, as CEO of #GreaterNoida Authority.

Ritu Maheshwari, who earlier held the additional charge of Greater Noida along with Noida Authority, will… pic.twitter.com/NzzLNJHQmX

— IANS (@ians_india) July 9, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.