Monday, April 21, 2025

News, Religion, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :मथुरा के बरसाना में पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,संत विनोद बाबा का लिया आशीर्वाद

Pandit Dhirendra Krishna Shastri arrives in Mathura's Barsana, takes blessings of Sant Vinod Baba

Pandit Dhirendra Krishna Shastri arrives in Mathura's Barsana, takes blessings of Sant Vinod Baba ( )  के बरसाना में सोमवार देर रात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(  Pandit Dhirendra Krishna Shastri ) पहुंचे। यहां उन्होंने संत विनोद बाबा का आशीर्वाद लिया। साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक सहित समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बरसाना प्रिया कुंड स्थित विरक्त संत विनोद बाबा की कुटिया पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब कई घंटे तक रहे।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (  Pandit Dhirendra Krishna Shastri )इन दिनों ग्रेटर नोएडा में हनुमत कथा कह रहे हैं और छह दिनी प्रवास वहीं पर एक गेस्ट हाउस में है।  लेकिन सोमवार की देर रात बागेश्वर बाबा अचानक मथुरा पहुंच गए।  बताया जाता है कि देर रात को वह मथुरा आए और सुबह 5 बजे वापस ग्रेटर नोएडा चले गए।

Dhirendra Krishna Shastriबरसाना पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (  Pandit Dhirendra Krishna Shastri )के साथ भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी भी  उनके साथ आए। मध्य रात्रि के दौरान पीली पोखर स्थित विनोद बाबा की कुटिया पहुंचकर उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया। विनोद बाबा ने धीरेंद्र शास्त्री को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने बाबा से ब्रज और राधा रानी के बारे में आध्यात्मिक चर्चा की। इस दौरान धर्म गुरु देवकी नंदन महाराज और भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी एवम संस्कार टीवी के सीईओ मनोज त्यागी भी मौजूद रहे। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक झा ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। ग्रेटर नोएडा में चल रही कथा के प्रथम दिन की समाप्ति के बाद वो सीधे बरसाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राधा कृष्ण और राम नाम के भजनों का आनंद लिया। बृज के विरक्त संत विनोद बिहारी बाबा ने ओढ़नी पहनाकर स्वागत किया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ठाकुरजी की कृपा बृजवासियों के द्वारा ही संभव है। यही कारण है जब मैं बृज में आता हूं तो दिन समय नहीं देखता सीधा बरसाना राधारानी के धाम में आ जाता हूं। संतों की कृपा बनी रहे जीवन में उनके चरणों की रज मिलती रहे। जीवन सफल होता जाएगा। बृज धाम की यात्रा पर आए बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दौरा बेहद गोपनीय रखा गया।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.