Monday, April 21, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूल बस और कार की टक्कर, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे छह लोगों की मौत, दुर्घटना का वीडियो वायरल

Schoolbus hits car on Delhi - Meerut Expressway in Ghaziabad killing 6, video viral

Schoolbus hits car on Delhi - Meerut Expressway in Ghaziabad killing 6, video viralउत्तर प्रदेश के   ( ) जिले में  मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे ( Delhi – Meerut Expressway)पर एक स्‍कूल बस गलत दिशा में आ रही थी। इस बीच सामने से आ रहे कार से उसकी टक्‍कर हो गई। हादसे में खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ साल के बच्‍चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि लाल कुंआ से दिल्‍ली जाने वाली लेन पर दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे ( Delhi – Meerut Expressway) पर बस और टीयूवी 300 कार में इतनी तेज टक्‍कर हुई कि कार सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोगों के शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। हालात इतने खराब थे कि सभी शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्‍कूल बस खाली थी और उसमें कोई ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था।

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। टीयूवी गाड़ी में 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में6 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

Schoolbus hits car on Delhi-Meerut Expresswayपुलिस के मुताबिक, हादसे में नरेंद्र यादव (45), उनकी पत्नी अनीता (42) और दो बेटे हिमांशु (12) और करकित (15) की मौत हुई। नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38) और बेटी वंशिका (7) की भी मौत हुई है, जबकि धर्मेंद (48) और उनके बेटे आर्यन (8) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धर्मेंद्र खेती करते थे, जबकि नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात  ने बताया, ”बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। गाजीपुर में उसने CNG भरवाई और रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है।”

बताया जा रहा है कि बस करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में दौड़ी। बस ड्राइवर का नाम प्रेमपाल है। उसके नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

आपको बता दें कि दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे ( Delhi – Meerut Expressway)पर कई जगह वाहन रॉन्ग साइड चलते हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। खास तौर से अंडरपास के आसपास उल्टी दिशा में चलने वाले दोपहिया वाहन और कार खूब देखी जा सकती हैं। कई बार अनजान वाहन चालक गलती से एक्सप्रेस में दाखिल हो जाते हैं। ज्यादा आगे नहीं बढ़ना पड़े, तो वो वहीं से गाड़ी मोड़कर वापस आते हैं. इससे भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.