राजस्थान ( Rajasthan )के भरतपुर (Bharatpur ) जिले में भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी की बुधवार को गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आमोली टोल प्लाजा के पास की है।गैंगस्टर कुलदीप की हत्या को लेकर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने भरतपुर एसपी मृदुल कछावा से घटना की जानकारी ली। उन्होंने एसपी कछावा को अपराधियों की जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
आरोपी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को पुलिस बस से पेशी के लिए भरतपुर (Bharatpur ) कोर्ट ले जा रही थी। बस जब आमोली टोल प्लाजा पर रुकी तो वहां मौजूद दो बदमाश बस में चढ़े।
उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद करीब 15 राउंड फायर कर कुलदीप की हत्या कर दी। विजयपाल घायल है। दोनों आरोपी सेंट्रल जेल में बंद थे।
घटना में दो पैसेंजर को भी गोली लगी है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि चालानी गार्ड इन्हें लेकर आ रहे थे। टोल के फुटेज पुलिस ने बरामद कर आरोपियों की पहचान की है। बदमाशों की गाड़ी बरामद कर ली है। विजयपाल की हालत नाजुक है।

भरतपुर (Bharatpur )पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पीछा शुरू किया। चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने विष्णु, सौरभ, धर्मराज और बबलू नाम के चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
भरतपुर (Bharatpur )पुलिस ने इन चारों को रूदावल थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया है। इस दौरान विष्णु और बबलू को पैर में गोली लग गई थी। जिन्हें रूदावल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) से धौलपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं अन्य दो आरोपी सौरभ और धर्मराज को रूदावल पुलिस कस्टडी में सौंप दिया गया है।इधर, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने कुलदीप के शरीर में 6 गोलियां उतार दी थीं। इनमें चेहरे पर 4 और सीने में 2 गोलियां मारी।
भरतपुर में 10 महीने पहले 4 सितंबर 2022 को बीजेपी नेता कृपाल जघीना की हत्या की गई थी। बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए थे। इस केस में कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी।
48 साल के कृपाल जघीना जमीन कारोबारी थे। उनके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। हिंदूवादी संगठनों से उनका जुड़ाव था। भाजपा सांसद के भी करीबी थे। बेटी ABVP से कॉलेज की अध्यक्ष रह चुकी थी।
भरतपुर फायरिंग घटना
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने घटना को लिया गम्भीरता से
घटना की ली जानकारी
एस पी भरतपुर मृदुल कछावा को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
अपराधियों की शीघ्रता से धरपकड़ के निर्देश | @RajCMO
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) July 12, 2023