Saturday, April 19, 2025

INDIA, News

मणिपुर पर संसद में हंगामा, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से बहस कर रहे आप सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए सस्पेंड  

AAP MP Sanjay Singh suspended for the entire Monsoon session of Rajya Sabha after verbal spat with Chairman Jagdeep Dhankhar over Manipur violence.

AAP MP Sanjay Singh suspended for the entire Monsoon session of Rajya Sabha after verbal spat with Chairman Jagdeep Dhankhar over Manipur violence.संसद में मानसून सत्र के तीसरे दिन   (  )  मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में  सभापति जगदीप धनखड़ से बहस कर रहे AAP सांसद संजय सिंह( Sanjay Singh )को पूरे मानसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है।  और में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों को 25 जुलाई (मंगलवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

राज्यसभा में मणिपुर ( Manipur )मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ से बहस कर रहे AAP सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh )को पूरे मानसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर सभापति का आदेश न मानने का आरोप है। सस्पेंड करने के बाद उन्हें बाहर जाने को भी कहा गया। विपक्षी सांसदों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है।

संजय सिंह ( Sanjay Singh )के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ये पहली बार नहीं है कि कोई विरोध जता रहा है। सभी लोग संसद में विरोध करते हैं। लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, बोलने के लिए जो संसद आता है उसे मौका मिलना चाहिए। आज सरकार की मंशा है कि किसी ना किसी तरीके से आवाज को बंद किया जाए। पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है- मैं सदन में मणिपुर मुद्दे ( Manipur )पर चर्चा के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता कि वो (विपक्ष) यह चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे। मेरा आग्रह है कि विपक्ष चर्चा होने दे, ताकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश के सामने सच्चाई पहुंचे।

राज्यसभा में संजय सिंह ( Sanjay Singh )सभापति के आसन के पास जाकर बहस कर रहे थे। धनखड़ ने उन्हें वापस अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन संजय नहीं गए। इसके बाद धनखड़ ने सरकार से संजय सिंह को सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाने को कहा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यह प्रस्ताव लेकर आए, जो ध्वनिमत से पास हो गया। संजय सिंह को सस्पेंड करने के बाद सभापति धनखड़ ने उनसे कहा कि आप सदन से बाहर चले जाइए, ताकि सदन की कार्यवाही जारी रखी जा सके।

मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है। इनमें 21 नए बिल हैं वहीं 10 बिल पहले संसद में किसी एक सदन में पेश हो चुके हैं। उन पर चर्चा होगी। सबसे ज्यादा चर्चित बिल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश है।

Delhi | Opposition MPs of the Rajya Sabha continue their sit-in protest on the Parliament premises over the suspension of AAP MP Sanjay Singh for the current Monsoon session. pic.twitter.com/PZZpgYaJg0

— ANI (@ANI) July 24, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels