गुजरात के अहमदाबाद ( Ahmedabad) में रविवार को शहर के शाहीबाग इलाके में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल ( Rajasthan Hospital )में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। अस्पताल के बेसमेंट के हिस्से में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आगे एक बड़े हिस्से में फैल गई। आग के घुएं के कारण मरीजों केा सांस लेने में दिक्क्त होने लगी। सर्तकता के तौर मरीजों को नीचे शिफ्ट किया गया। सूचना पर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेक्स्यू ऑपरेशन को संभाला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आगे हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी। इसके बाद एक ब्लास्ट की आवाज भी आई।
बेसमेंट धुआं लगने के बाद एक ब्लास्ट हुआ। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई। धुएं के ऊपर की तरफ जाने के चलते मरीजों को दिक्क्त हुई। बचाव कार्य में रोबोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अहमदाबाद ( Ahmedabad) के डीसीपी ट्रैफिक सफीन हसन भी मौके पर पहुंचे हैं। अस्पताल में आग सुबह साढ़े चार बजे के करीब लगी। इसके बाद 22 दमकल अस्पताल के रवाना की गई। अस्पताल में सही वेंटीलेशन नहीं होने के कारण बचाव कार्य में दिक्क्त आई। बेसमेंट से धुआं बाहर नहीं निकल पाया और अस्पताल के अंदर जमा हो गया। धुआं इतना ज्यादा था कि छठवीं मंजिल पर एडमिट मरीजों को भी सांस लेने में दिक्कत हुई। अभी तक किसी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। अस्पताल में फिलहाल मरीजों की सुरक्षा को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद ( Ahmedabad) के राजस्थान हॉस्पिटल ( Rajasthan Hospital ) में जब आग लगी थी, उस दौरान अस्पताल के बेसमेंट में करीब 30 से अधिक गाड़ियां खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई। आग के समय अस्पताल में करीब 100 मरीज भर्ती थे।अब तक करीब 80 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी जो ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई थी।

शाही बाग पुलिस थाने के निरीक्षक एमडी चंपावत का कहना है कि बेसमेंट में चल रहे नवीकरण काम के चलते बेसमेंट में रखी चीजों में आग लग गई, जिससे बेसमेंट में धुआं फैल गया। राजस्थान हॉस्पिटल ( Rajasthan Hospital ) एक धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है।