Sunday, April 20, 2025

Haryana, INDIA, News, violence

हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर उपद्रवी हिसंक भीड़ का हमला,पथराव,गोलीबारी, आगज़नी ,दो होमगार्ड की मौत, पुलिस थाना फूंका,इंटरनेट बंद

Clashes erupt during religious procession in Haryana's Nuh,Two home guards killed, dozen cops injured 2

 (  के नूंह( Nuh में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के  जवान की मौत हो गई है। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई।

 नूंह( Nuh हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। डीएसपी सज्जन सिंह को सिर में कई गोलियां लगी हैं जबकि गुरुग्राम के सेक्टर 40 के क्राइम यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार को पेट में गोली लगी है। अडिशनल सब इंस्पेक्टर देवेंदर कुमार भी घटना में घायल हुए हैं।

उपद्रवियों ने नूंह( Nuh के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई।

इससे पहले उप्रदवियों ने स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की थी। बस में बच्चे थे या नहीं, ये अभी साफ नहीं हुआ है। बस को उपद्रवी लूट ले गए और थाने को तोड़ने के लिए उसकी दीवार में टक्कर मार दी।

 नूंह( Nuh जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

Clashes erupt during religious procession in Haryana's Nuh,Two home guards killed, dozen cops injured 2 हरियाणा के नूंह में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने के बाद लगभग 2,500 लोगों ने गुरुग्राम के पास एक मंदिर में शरण ली। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायर भी किए। तनाव ग्रस्‍त इलाके में अतिरिक्‍त बलों की तैनाती की गई है। करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप कर रही है। वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। विज ने ये भी बताया कि मेवात के SP छुट्‌टी पर थे, उनकी जगह पलवल के SP को वहां भेजा गया था। हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल सोमवार शाम को ही नूंह के लिए रवाना हो गए। उनके देर रात वहां पहुंचने की उम्मीद है।

सोमवार को नूंह( Nuh में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिया गया है। 31 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे से 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

महादेव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बडकली चौक से होती हुई फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के गांव सिंगार आनी थी लेकिन उपद्रवियों ने पहले ही यात्रा पर पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई गाड़ियों को तोड़ा गया और दर्जनों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गई।

सोमवार करीब 1 बजे भगवा यात्रा के दौरान तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की, जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। अब तक 30 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा पुलिस की गाड़ियां, बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे।

 नूंह( Nuh में भड़की हिंसा की चिंगारी मंदिरों तक भी पहुंच गई। उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की।भीड़ इतनी बेकाबू थी कि उसने मंदिर के आसपास के घरों पर भी जमकर पत्थर बरसाए ताकि वहां से कोई बाहर न निकल सके।

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। इनके उत्पात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।

नूंह शहर में बवाल के बाद हालात इस कदर खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफ में आ गए। नूंह अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों से लूटपाट की बात सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.