उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) जिले में एक युवक ने संपत्ति के विवाद में अपने पिता व भाई की निर्ममता से हत्या कर दी और मां पर भी जानलेवा हमला किया। घटना से हर कोई सन्न रह गया। मृतक जिले का प्रसिद्ध सराफा कारोबारी है।
अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व गहना कोठी के मालिक कृष्णचंद सोनी (61) के घर बुधवार सुबह जघन्य घटना को उनके ही छोटे बेटे रवि ने अंजाम दे डाला। परिवार में चल रहे विवाद के चलते रवि पिछले कुछ समय से परिवार से अलग रह रहा था। बुधवार सुबह वह अकबरपुर नगर के शहजादपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट स्थित घर पहुंचा। वहां अगले हिस्से में मौजूद अपने पिता से कहासुनी के बाद उसने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।
पिता की आवाज सुनकर साथ रह रहा बड़ा पुत्र आनंद (35) आगे की तरफ बढ़ा तो रवि ने गलियारे में पहुंचकर उसकी भी धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसी बीच पिछले हिस्से में पूजा कर रहीं मां सुनीता (55) दौड़ीं तो उसने उन पर भी प्रहार कर दिया। सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट लगने से वे वहीं गिर पड़ीं। इसके बाद रवि घर में बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद घायल सुनीता किसी तरह मुख्य सड़क के किनारे स्थित अगले हिस्से में पहुंचीं और गुहार लगाई।
स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर ताला तोड़ा। इसी बीच पुलिस टीम भी पहुंच गई। घायल को फौरन जिला अस्पताल भेजा गया जबकि दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। बाद में घायल महिला की तरफ से उनके भतीजे दीपक सोनी ने छोटे पुत्र रवि सोनी, रवि की पत्नी शालिनी सोनी, दूसरी बहू ज्योति सोनी पत्नी आनंद, समधी राधेश्याम व उनके पुत्र सोनू पर ईंट व रॉड से हमलाकर हत्या करने व जानलेवा हमला करने की धारा में केस दर्ज कराया।
आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि संपत्ति विवाद के चलते पिता व पुत्र की हत्या हुई है। हत्याकांड में अपने ही शामिल रहे हैं। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर सजा दिलाने पर पूरा जोर रहेगा।
अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) के शहजादपुर चौक स्थित जिस गहना कोठी में प्रतिदिन आभूषण खरीदने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती थी वह बुधवार को सन्नाटे में डूबी रही। इसके मालिक कृष्णचंद्र सोनी व उसके पुत्र आनंद की हत्या के बाद गहना कोठी का ताला नहीं खुला। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते रहे हैं। बुधवार को भी लोग खरीदारी के लिए आए लेकिन दुकान बंद मिली। इसके साथ ही परिवार से जुड़ी सराफे की अन्य दुकानें भी बंद रहीं।
जनपद अम्बेडकरनगर थाना को0 अकबरपुर चौकी शहजादपुर क्षेत्र अन्तर्गत नई सड़क शहजादपुर के एक मकान में पिता-पुत्र की हत्या की घटना के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या,परिक्षेत्र अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice #ambedkarnagarpolice #UPPolice pic.twitter.com/6ZbwWBpq82
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) August 2, 2023