उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले के अरांव थाने में तैनात यूपी पुलिस (UP police ) सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा (Sub-Inspector Dinesh Mishra )की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। दिनेश कुमार मिश्रा दहेज से जुड़े मामले की जांच कर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। एसएसपी आशीष तिवारी पहुंचे ने बताया कि पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
घटना बृहस्पतिवार की शाम करीब सवा आठ बजे की है। जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश कुमार मिश्रा (Sub-Inspector Dinesh Mishra ) (55) इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर एक ग्रामीण युवक के साथ अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव में विवेचना करने गए थे। विवेचना करके वापस लौटने के दौरान चंदपुरा -पीथेपुर के मध्य अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी।
गोली सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा (Sub-Inspector Dinesh Mishra ) के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। बदमाश गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। दरोगी की हत्या की जानकारी होते ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
जनपद फिरोजाबाद के अरांव थाना क्षेत्र में उoनिo श्री दिनेश कुमार की हत्या के घटनास्थल का #IGRangeAgra @DeepakKumarIPS2 द्वारा निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. pic.twitter.com/EljXNTUJcB
— IG Range Agra (@igrangeagra) August 3, 2023
