Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, Law, News

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पास,शाह बोले- केंद्र को दिल्ली पर कानून बनाने का अधिकार,आप सांसद रिंकू बचे सत्र के लिए सस्पेंड

Delhi services bill passed in Lok Sabha

Delhi services bill passed in Lok Sabha संसद के मानसून सत्र का गुरुवार यानी 3 अगस्त को 11वां दिन था। लोकसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक, 2023’  (Delhi Services Bill) पास कर दिया गया। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। रिंकू को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी लाए थे। रिंकू पर वेल में आकर कागज फाड़ने का आरोप था।

लोकसभा में 2 बजे दिल्ली अध्यादेश विधेयक (Delhi Services Bill)  पर चर्चा शुरू हुई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक, 2023’ को चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बिल को संसद में लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किसी तरह से उल्लंघन नहीं किया गया है।संविधान के तहत संसद को दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र से संबंधित किसी विषय पर कानून बनाने का अधिकार है।

लोकसभा में एनसीटी दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश 2023 को बदलने की मांग करने वाले विधेयक (Delhi Services Bill) पर चर्चा शुरू करते हुए, शाह ने दिल्ली को राज्य का दर्जा देने के विचार के खिलाफ संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू के तर्कों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने दिल्ली पर शासन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर भी तीखा हमला किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक विशाल नए आधिकारिक आवास की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधेयक का विरोध बंगले के पीछे के भ्रष्टाचार की सच्चाई को छिपाने की उसकी मंशा से है।

शाह ने कहा, “समस्या ट्रांसफर और पोस्टिंग की नहीं है, बल्कि यह सतर्कता (विभाग) को अपने (आप) नियंत्रण में लेकर बंगले के बारे में सच्चाई और भ्रष्टाचार के कृत्यों को छिपाने के बारे में है।

गृह मंत्री के बोलने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शाह के मुंह से नेहरू की तारीफ अच्छी लगी। शाह ने कहा कि मैंने तारीफ नहीं की। आपको लगता है तो मान लीजिए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गुरुवार सुबह सदन नहीं पहुंचे थे। बताया गया कि वे नाराज हैं। स्पीकर 2 अगस्त को भी सदन में नहीं आए थे। जैसे ही 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर के आसन पर उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की अध्यक्षता की।

कुछ समय बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अग्रवाल से बिड़ला के बारे में बात की। कहा कि वे हमारे संरक्षक, हम उनके मुरीद हैं, हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं। इसके बाद दोपहर 2 बजे की कार्यवाही में ओम बिड़ला आसंदी पर बैठे।

Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023 passed in Lok Sabha. pic.twitter.com/KmSNsEElhQ

— ANI (@ANI) August 3, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.