उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के श्रावस्ती( Shravasti )जिले के नेशनल हाईवे-730 पर शनिवार को इकौना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बौद्ध परिपथ पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में शनिवार रात एक महिंद्रा मराजो कार (UP47W1217) पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी है। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं।
श्रावस्ती( Shravasti )जिले की पुलिस ने बताया कि नेपाल गंज जिला अंतर्गत त्रिभुवन चौक निवासी नीलांश गुप्ता (25) का ननिहाल बलरामपुर में है। शनिवार को नीलांश नानपारा के बरोहरी निवासी अजय मिश्रा की बोलेरो बुक कराकर बलरामपुर आ रहे थे। वाहन में उनके साथ उसकी बहन नीति गुप्ता (18), परिवार के वैभव (28), एक अन्य महिला व दो बच्चे भी थे।
जैसे ही वाहन चला रहे अजय बौद्ध परिपथ के सीताद्वार मोड़ पहुंचे सामने मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठे। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई। मौके पर पहुंची श्रावस्ती( Shravasti ) पुलिस ने वाहन का दरवाजा कटवा कर सभी को बाहर निकलवाया और स्थानीय सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने नीलांश, नीति, महिला व दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वैभव की गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अजय का इलाज इकौना में चल रहा है।
सीएचसी के डाक्टर आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मृतक नेपाल देश के त्रिभुवन चौक निवासी हैं, जबकि कार का चालक बहराइच जनपद के नानपारा का निवासी बताया जा रहा है।

थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अढ़ुवापुर के निकट बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर एक महिंद्रा मराजो कार (UP47W1217) के सामने अज्ञात जानवर आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट-#UPPolice@prachiIPS pic.twitter.com/Sgi8vKn9XH
— shravasti police (@shravastipolice) August 5, 2023