Monday, April 21, 2025

Law, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh:इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, 12 साल पहले आगरा में टोरेंट पावर के अधिकारी के साथ की थी मारपीट

Etawah BJP MP Ramshankar Katheria gets 2 years imprisonment in 12 years old assault case

 (  में  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में इटावा से भाजपा सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया( Etawah BJP MP Ram Shankar Katheria को आगरा में निजी बिजली कंपनी टोरंट पावर लिमिटेड अधिकारी से मारपीट एवं बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ने दोषी पाया। कोर्ट ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही जुर्माना लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 16 नवंबर 2011 को दोपहर 12:10 बजे के करीब टोरंट पावर लिमिटेड आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय में मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से संबंधित मामलों की सुनवाई एवं निस्तारण कर रहे थे। उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया(  BJP MP Ram Shankar Katheria के साथ आए दस-पन्द्रह समर्थकों ने टोरंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी ,जिससें उन्हें काफी चोटें आई थीं। टोरंट पावर के सुरक्षा निरीक्षक समेधी लाल ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी थी।

वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया (  BJP MP Ram Shankar Katheria और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस ने सांसद राम शंकर कठेरिया के खिलाफ ही आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था। मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूरी होने पर आज फैसला सुनाया गया।

अदालत ने सांसद राम शंकर कठेरिया पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सांसद के अधिवक्ता द्वारा आदेश के विरुद्ध सत्र न्यायालय में अपील करने का हवाला देकर सांसद की जमानत स्वीकृत करने का आग्रह करने पर अदालत ने सांसद की जमानत स्वीकृत कर उन्हें रिहाई में आदेश दिये।दो साल की सजा होने के बाद रामशंकर कठेरिया संसद की सदस्यता जा सकती है।

कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि मैं माननीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं,स्वीकार करता हूं, साथ ही सांसद राम शंकर कठेरिया ने यह भी कहा कि मैं अपने अधिकार का उपयोग करते हुए आगे अपील करुंगा।
मप्र भाजपा के सह प्रभारी और यूपी की इटावा लोकसभा से सांसद रामशंकर कठेरिया  केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। घटना के समय वे आगरा के सांसद थे।कोर्ट के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में भी राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सांसद कठेरिया को सजा होने मामले में लोकसभा अध्यक्ष से संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com