Sunday, April 20, 2025

Earthquake, INDIA, News

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई तीव्रता

Earthquake

Tremors felt in Delhi-NCR, other parts of North India as Earthquake  of 5.8 magnitude jolts Afghanistanराष्ट्रीय राजधानी  ( )  -एनसीआर में शनिवार रात करीब 9.34 बजे भूकंप( Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत रहा।

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके (Earthquake ) महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में जमीन के भीतर करीब 181 किलोमीटर नीचे था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अबतक कहीं जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप ( Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में होने की वजह से उसके आस-पास तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली में हल्के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके तेज थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

जम्मू कश्मीर में अभी बीते महीने 17 जुलाई को भूकंप के महीने महसूस किए गए थे, यहां कटरा में भूकंप के झटके लगे थे।ये भूकंप रात 10 बज कर 7 मिनट पर आया था  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी. भूकंप के झटके बेहद हल्के थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के निदेशक जेएल गौतम ने  बताया, “उत्तर भारत के कई इलाकों में खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार, इससे पहले शनिवार दोपहर को बंगाल में भी भूकंप आया था,जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई थी। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप शनिवार दोपहर 2:39 बजे आया और 10 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, ‘शनिवार दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी थी. जिसका अक्षांश लंबाई 91.60 किमी और गहराई 10 किमी थी।

 

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.