Monday, April 21, 2025

Haryana, News, violence

Haryana :नूंह हिंसा में “आप” नेता जावेद अहमद पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का आरोप,जहां से पत्थरबाजी हुई,वो होटल गिराया गया

AAP leader Javed Ahmed accused of Bajrang Dal activist murder during Nuh violence, hotel used in stone-pelting demolished

AAP leader Javed Ahmed accused of Bajrang Dal activist murder during Nuh violence, hotel used in stone-pelting demolished ( के नूंह( Nuh  में हिंसा के दौरान जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, प्रशासन ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ।

वहीं, नूंह( Nuh   हिंसा के दौरान गुरुग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की एफआईआर  दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।

जावेद पर दर्ज एफआईआर  में पवन ने बताया- 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह( Nuh   से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें KMP हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ।

हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल थे। वहां जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। हमारी कार पर पत्थर मारे। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।

मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर अटैक कर दिया। उन्होंने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। मेरे सामने प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा।

गोलियां चलनी शुरू हुईं तो पुलिस वहां आ गई। वे मुझे व गनपत को भीड़ से निकाल ले गए और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पानीपत में रविवार को शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। एक विशेष वर्ग पर 12 से अधिक बाइक सवार युवकों ने हमला किया। इतना ही नहीं, झुग्गी-झोपड़ियों समेत दुकानों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की गई। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी-डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, चांदनीबाग थाना पुलिस ने इस मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इसमें 25 अज्ञात युवकों पर लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, धारा 144 का उल्लंघन करने समेत अन्य संगीन धाराएं लगाई गई हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels