हरियाणा (Haryana ) के नूंह( Nuh ) में हिंसा के दौरान जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, प्रशासन ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ।
वहीं, नूंह( Nuh ) हिंसा के दौरान गुरुग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।
जावेद पर दर्ज एफआईआर में पवन ने बताया- 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह( Nuh ) से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें KMP हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ।
हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल थे। वहां जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। हमारी कार पर पत्थर मारे। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।
मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर अटैक कर दिया। उन्होंने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। मेरे सामने प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा।
गोलियां चलनी शुरू हुईं तो पुलिस वहां आ गई। वे मुझे व गनपत को भीड़ से निकाल ले गए और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पानीपत में रविवार को शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। एक विशेष वर्ग पर 12 से अधिक बाइक सवार युवकों ने हमला किया। इतना ही नहीं, झुग्गी-झोपड़ियों समेत दुकानों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की गई। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी-डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, चांदनीबाग थाना पुलिस ने इस मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इसमें 25 अज्ञात युवकों पर लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, धारा 144 का उल्लंघन करने समेत अन्य संगीन धाराएं लगाई गई हैं।
#WATCH | Haryana | A hotel-cum-restaurant demolished in Nuh. District administration says that it was built illegally and hooligans had pelted stones from here during the recent violence. https://t.co/XcWkdHQ2jM pic.twitter.com/YmjDiG1fuY
— ANI (@ANI) August 6, 2023
#WATCH | Haryana | A hotel-cum-restaurant being demolished in Nuh. District administration says that it was built illegally and hooligans had pelted stones from here during the recent violence. pic.twitter.com/rVhJG4ruTm
— ANI (@ANI) August 6, 2023