Monday, April 21, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :सुल्तानपुर में बाइक से घर लौट रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,भाई के पैर में लगी गोली,हालत गंभीर

Lawyer shot dead in Sultanpur while going home on bike, brother referred to Lucknow in critical condition.

Lawyer shot dead in Sultanpur while going home on bike, brother referred to Lucknow in critical condition. (  ( Sultanpur जिले  में रविवार देर शाम बदमाशों ने अधिवक्ता( Lawyer की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में अधिवक्ता के भाई को भी गोली लगी है। जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना कोतवाली देहात के नकराही की है।

( Sultanpur में  कोतवाली देहात के भुलकी निवासी अधिवक्ता( Lawyer आजाद अहमद रविवार देर शाम अपनी सास को लेकर घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की स्कार्पियो आई और उसमें सवार बदमाश ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगे।जिसमें अधिवक्ता आजाद को दो गोलियां लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया।

घायल सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मुन्नवर होटल पर बैठकर चाय पी रहा था। उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था। भाई से झगड़ा होते देख आजाद वही रुक गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 2 गोली अधिवक्ता को लगी और एक गोली उनके भाई को लगी। दो भाइयों को गोली मारे जाने की सूचना पर पीड़ित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

अधिवक्ता ( Lawyer हत्याकांड के मामले में महासचिव आर्तमणि मिश्रा और अध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और एसपी से फोन पर वार्ता की। इस घटना से अधिवक्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है।साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

अधिवक्ता ( Lawyer हत्या की सूचना मिलने पर ( Sultanpur  एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल चल रही है। गोली कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजनों को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels