Sunday, April 20, 2025

Education, News, Rajasthan

राजस्थान के तीन विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्तियां,लखनऊ के प्रोफेसर,मनोज दीक्षित बीकानेर, डॉ. सुनीता मिश्रा उदयपुर में कुलपति नियुक्त 

 (  ) के  राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति (   पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। मिश्र ने विश्वविद्यालयों की कुलपति खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्तियां की हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ की प्रोफेसर और डीन होम साइंस विभाग डॉ. सुनीता मिश्रा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर का, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा का और लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज दीक्षित को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति (  Vice-Chancellor ) नियुक्त किया गया है।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के  कुलपति (  Vice-Chancellor ) नियुक्त किये गए प्रोफेसर मनोज दीक्षित उत्तर प्रदेश के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति  रह चुके है।
प्रो. मनोज दीक्षित लगभग 31 वर्षों से  ( )के लोक प्रशासन विभाग में शिक्षक हैं। लखनऊ विवि के ही छात्र रहे प्रो. दीक्षित ने मास्टर ऑफ  पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री स्वर्ण पदक के साथ 1986 में प्राप्त की थी तथा 1994 में लखनऊ विवि से ही टूरिज्म मैनेजमेंट में शोध उपाधि प्राप्त की।

वर्ष 2011 से 2014 तक चीन के सिचुआन में स्थित यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चाइना में आचार्य के रुप में कार्यरत प्रो. दीक्षित अपने 28 वर्षों के शैक्षणिक कार्यकाल में 10 पुस्तकें एवं 21 शोध पत्र प्रकाशित करने के साथ-साथ डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियां कर चुके हैं।

शैक्षणिक क्रियाकलापों के लिए चीन, थाइलैंड, शारजाह, अदिस-अबाबा, श्रीलंका तथा इंडोनेशिया की शैक्षणिक यात्रा कर चुके प्रो. दीक्षित के निर्देशन में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रायोजित लगभग एक दर्जन शोध परियोजनाओं के अंतर्गत 40 शोधार्थियों ने अपनी पीएचडी डिग्री प्राप्त की है।

सात दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों में प्रतिभाग कर चुके प्रो दीक्षित वर्ष 2005-06 में अदिस-अबाबा विश्वविद्यालय इथयोपिया में लोक प्रशासन एवं लोक प्रबंध विभाग में उपाचार्य के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।
सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में कुलपति नियुक्त
राज्यपाल श्री मिश्र ने जारी किए नियुक्ति आदेशhttps://t.co/zz6iCD1poa

— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) August 6, 2023

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.