Sunday, April 20, 2025

Corruption, Law, News

रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंचकुला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को ईडी ने किया गिरफ्तार 

ED arrests suspended judge of Panchkula special court Sudhir Parmar in money laundering case linked to alleged bribery

ED arrests suspended judge of Panchkula special court Sudhir Parmar in money laundering case linked to alleged bribery () ने गुरुवार को पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार ( judge Sudhir Parmar )को कथित रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।

निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार ( judge Sudhir Parmar ) को दिल्ली के पास गुरुग्राम से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। शुक्रवार को  उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है। ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी। एजेंसी ने पहले इस मामले में परमार के भतीजे अजय परमार, रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के दो प्रमोटरों बसंत बंसल और पंकज बंसल और एक अन्य रियल्टी समूह आईआरईओ के मालिक और एमडी ललित गोयल को गिरफ्तार किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात पूर्व विशेष सीबीआई और ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार( judge Sudhir Parmar ) , उनके भतीजे अजय परमार और रूप कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है।

एसीबी की एफआईआर के अनुसार ईडी ने कहा था कि विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि सुधीर परमार ईडी के आपराधिक मामलों और अन्य मामलों में आरोपियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल के प्रति पक्षपात दिखा रहे थे। उनके खिलाफ सीबीआई का मामला उनकी अदालत में लंबित है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि एसीबी की एफआईआर में कहा गया है कि विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग और स्वीकृति की घटनाएं देखी गईं। एसीबी केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया था।

ED arrests suspended judge of Panchkula special court Sudhir Parmar in money laundering case linked to alleged bribery: Officials.

— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.