कोलकाता ( Kolkata ) में जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University)के दो छात्रों को स्नातक छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग( Ragging) में कथित संलिप्तता के लिए रविवार को गिरफ्तार किया गया, जिसकी एक छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता में स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) में 9 अगस्त को एक 18 साल के स्टूडेंट की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी। मृतक स्वपनदीप कुंडू के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल में रहने वाले कुछ लोग उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
पुलिस ने 11 अगस्त को यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरव चौधरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी मान रही है। सौरव ने ही पूछताछ में बाकी दोनों स्टूडेंट्स के बारे में बताया था, जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया।
सेकेंड ईयर अर्थशास्त्र का स्टूडेंट दीपशेखर दत्ता और सेकेंड ईयर सोशियोलॉजी का स्टूडेंट मनोतोष घोष स्वपनदीप के हॉस्टल में ही रहते थे। उसके बालकनी से गिरने के दौरान ये दोनों हॉस्टल में मौजूद थे।

पुलिस ने कहा कि पुलिस ने विश्वविद्यालय (Jadavpur University)के छात्रों के सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें तस्वीरें भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि मृतक की रैगिंग में यौन उत्पीड़न का तत्व था।
अधिकारी ने कहा, उसे निश्चित रूप से छात्रों द्वारा परेशान किया गया था। कुछ निष्क्रिय यौन उत्पीड़न हो सकता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा,’गिरफ्तार पूर्व छात्र से रात भर चली पूछताछ के बाद दोनों के नाम सामने आए। दोनों एक ही छात्रावास के छात्र हैं और जब किशोर कथित तौर पर छात्रावास की इमारत की दूसरी मंजिल से गिरा तो वे वहां मौजूद थे। हम उनसे पूछताछ करेंगे।’ उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों को बाद में दिन में एक अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने अब तक नौ लोगों से बात की है, जिनमें से दो छात्रावास के सुरक्षा गार्ड थे। कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पूर्व छात्र के कमरे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। जब्त किए गए सेल फोन में कॉल लिस्ट और संदेशों को देखने के अलावा पुलिस हॉस्टल में उसके कमरे से बरामद मृतक की लाल रंग की डायरी की भी जांच कर रही है।
कोलकाता पुलिस की एक टीम ने लिखावट का मिलान करने के लिए नादिया जिले में मृतक के घर का भी दौरा किया।