Friday, April 11, 2025

INDIA, News, Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ डीपी से अपनी तस्वीर हटा तिरंगे की फ़ोटो लगाने पर भाजपा शासित राज्यों के पाँच मुख्यमंत्रियों का गोल्डन टिक हटाया गया

five Chief Ministers of BJP ruled states lose golden tick after changing display picture to tricolour on X

five Chief Ministers of BJP ruled states lose golden tick after changing display picture to tricolour on Xसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ‘X’ (पहले ट्विटर) से समेत पांच भाजपा मुख्यमंत्रियों के अकाउंट से रविवार को गोल्डन टिक हट गया। इन नेताओं ने पीएम मोदी की अपील पर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐप पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 11 अगस्त 2023 को यह अभियान लॉन्च किया था। इसके तहत उन्होंने लोगों से प्रोफाइल पर भारतीय तिरंगे को लगाने की अपील की थी। इसके बाद, कई भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी बदली थी।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ‘X’ (पहले ट्विटर) पर  डीपी बदलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के  मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गोल्डन टिक वाला वैरिफिकेशन मार्क गंवा दिया है।

इनके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी गोल्डन टिक चला गया है। दरअसल, ऐसा एक्स एप की पॉलिसी के कारण हुआ है। पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी यूजर वास्तविक नाम और डिस्प्ले फोटो के साथ ही वेरिफाइड अकाउंट्स चला सकता है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी अपनी डीपी चेंज कर तिरंगा लगाया है। हालांकि उनका ग्रे टिक हटाया नहीं गया है, वह बरकरार है। जिन भाजपा नेताओं को गोल्डन टिक हटा है वह भी जल्द ही रिस्टोर हो जाएगा।

दरअसल, पॉलिसी के मुताबिक अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ‘X’ (पहले ट्विटर)एक्स मैनेजमेंट इन नेताओं की प्रोफाइल को फिर से रिव्यू करेगा। अगर सब कुछ गाइडलाइंस के तहत रहा तो इनके वैरिफिकेशन मार्क वापस आ जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने डीपी बदलने के साथ एक और अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है।

आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ www.harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels