Friday, September 20, 2024

Accident, City Beats, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान के ढहने से कानपुर के तीन श्रद्धालुओं समेत पाँच की मौत कई घायल

Three devotees from Kanpur among 5 dead as a house collapses near Banke Bihari Temple in Vrindavan

Three devotees from Kanpur among 5 dead as a house collapses near Banke Bihari Temple in Vrindavan मथुरा जिले के   ( में   () के पास मंगलवार को दो मंजिल मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया। मलबे में 11 श्रद्धालु दब गए। इसमें से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 6 श्रद्धालुओं को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मरने वालों में तीन कानपुर, एक देवरिया और एक वृंदावन की स्थानीय महिला है। पुलिस-प्रशासन की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी है। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा शाम करीब 5.45 बजे हुआ। स्वतंत्रता दिवस का अवकाश होने के चलते बाहरी जिलों-प्रदेशों के श्रद्धालुओं की यहां भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी। इधर, काफी देर से बारिश भी हो रही थी।  श्री बांकेबिहारी मंदिर (Banke bihari Temple ) से 200 मीटर पहले दुसायत मोहल्ला (स्नेह बिहारी मंदिर के पास) वृंदावन निवासी विष्णु बाग वाला का वर्षों पुराना दो मंजिला मकान है। यह मकान हाल में आई यमुना में बाढ़ की वजह और पहले से जर्जर होने की वजह से गिरासू हालत में खड़ा था।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गली में लगभग 60 श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी एक कार गली में आ गई। जिससे भीड़ रुक गई। इसी दौरान मकान का ऊपरी हिस्सा गिर गया। रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

इसके नीचे खड़ी 50 वर्षीय गीता कश्यप पत्नी एसएन कश्यप निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अरविंद कुमार यादव (35) पुत्र बम्बुराहिया कालोनी, कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता (40) पत्नी जितेंद्र गुप्ता जरौली फेस-2, कानपुर नगर, अंजू मुगई (50) पत्नी संदीप निवासी कृष्णा अपार्टमेंट, ओमेक्स, वृंदावन, चंदन राय (30) पुत्र हरेंद्र राय निवासी भगवानपुर, देवरिया की मौत हो गई।

इसके अलावा घायलों में 14 वर्षीय खुशीपाल पुत्र मनोज निवासी फरिया, फिरोजाबाद, 30 वर्षीय अनामिका पत्नी राहुल निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अकांक्षा मुगई (25) पुत्री संदीप निवासी कृष्णा अपार्टमेंट, ओमेक्स, वृंदावन, पंकज मारवा (49) पुत्र नरेंद्र कुमार मारवा निवासी अशोका इंक्लेव, फरीदाबाद शामिल हैं।

यह हादसा दुसायत मोहल्ले में हुआ, जो कि कुंज गली है। यहां राहत-बचाव के के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जल्दी नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने खुद ही मलबे को हटाया और आनन-फानन में ई-रिक्शा से घायलों और मृतकों को अस्पताल भेजा। यहां घायलों को उपचार दिया गया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया।

दो दिन पहले यानी रविवार को बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि  श्री बांकेबिहारी मंदिर (Banke bihari Temple ) के सभी रास्ते ब्लॉक हो गए थे। 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। यही नहीं, भक्तों को 100 मीटर आगे बढ़ने में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इसकी वजह से शहर के लोग घरों में कैद हो गए। ऐसे में अगर यह घटना उस समय होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

VIDEO | A portion of an old building collapses near Banke Bihari Temple in Vrindavan. More details are awaited. pic.twitter.com/lRUd9H7GTr

— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com