Friday, September 20, 2024

Bihar, Crime, INDIA, News

Bihar: बिहार के अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या,दरवाजा खटखटाया और निकलते ही मार दी गोली

Gunmen knocked on the door and shot Dainik Jagran journalist Vimal Kumar Yadav in Bihar's Araria

Gunmen knocked on the door and shot Dainik Jagran journalist Vimal Kumar Yadav in Bihar's Araria ( )के अररिया में बदमाशों ने सुबह-सुबह  दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव(Journalist  Vimal Kumar Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार (18 अगस्त) की सुबह बदमाश विमल कुमार यादव के घर पहुंचे, दरवाजा को खटखटाया और जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्हें गोलियों से भून दिया।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। चार साल पहले पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

यह मामला रानीगंज थाना क्षेत्र का है. बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे पत्रकार विमल कुमार यादव(Journalist  Vimal Kumar Yadav) का घर है। घटना के बाद पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया।मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को सूचना दी। विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पत्रकार विमल कुमार यादव(Journalist  Vimal Kumar Yadav)  की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा खटखटाकर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था, वे दोनों उठकर घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रहे थे। इसी क्रम में उनके पति मेन गेट खोलकर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज आई। पति ने चिल्लाने पर वह दौड़कर पहुंचीं तो देखा कि उनके पति खून से लथपथ पड़े हैं। उन्होंने गोली मारने की जानकारी आसपास के लोगों को दी। सुबह में अधिक लोग बाहर नहीं थे।

पूजा देवी ने बताया कि दो साल पहले उनके देवर गब्बू यादव की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी। उनके पति पत्रकार विमल कुमार यादव(Journalist  Vimal Kumar Yadav) मुख्य गवाह थे, केस ट्रायल पर कोर्ट में चल रहा था. बदमाश गवाही देने से मना कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही इन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी।भाई की हत्या मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि रानीगंज में पत्रकार पर हमला और हत्या की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी एक दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को गोली मारी गई थी। हालांकि, उनकी जान बच गई थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels