Sunday, April 20, 2025

Accident, Indian Army, Ladakh, News

Ladakh : लेह में बड़ा हादसा,भारतीय सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिरा, नौ जवान शहीद,रक्षा मंत्री ने जताया दुख

Tragic road accident in Ladakh's Leh, Nine soldiers killed as Indian Army vehicle plunges into gorge

Tragic road accident in Ladakh's Leh, Nine soldiers killed as Indian Army vehicle plunges into gorge  (  के लेह(  Leh) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया।    ( ) का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में नौ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुई है। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। हादसे में मरने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ ((जूनियर कमीशंड ऑफिसर)) शामिल हैं। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं।
लेह के एसएसपी  पीडी नित्या ने बताया कि सेना के पांच वाहनों का काफिला लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। कियारी के पास काफिले में शामिल एक वाहन (जिसमें 10 जवान सवार थे) के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। जिससे वाहन खाई में जा गिरा।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम 5.45 बजे के करीब हुआ है। खाई में गिरे वाहन में फंसे सभी जवान बुरी तरह तरह से जख्मी थे। उन्हें वहां से निकाल ऊपर सड़क पर लाया गया तो उनमें से आठ दम तोड़ चुके थे।

उन्होंने बताया कि दो घायलों को उपचार के लिए लेह (  Leh) स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। जहां उनमें से एक कुछ ही देर बाद चल बसा। एक अन्य घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बलिदानी और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से संबंधित हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- लद्दाख में लेह (  Leh) के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels