बिहार (Bihar ) में गोपालगंज (Gopalganj)के फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल के छात्रावास में एक 6 वर्ष के आर्यन की हत्या हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन वहां पहुंचे तो उनलोगों ने देखा कि बच्चा के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा ईंट भी बरामद किया है। साथ ही विद्यालय से प्रधानाचार्य सहित सभी कर्मचारी फरार हो चुके थे। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के न्यू ज्ञान लोक कॉम्पिटीशन स्कूल की है। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे आर्यन कुमार सिंह (8) के रूप में की गई है। बच्चे के पिता सऊदी में रहते हैं। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।
गोपालगंज(Gopalganj) के फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल के हॉस्टल में छह साल के छात्र की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने हॉस्टल के ही नाबालिग छात्र (विधि विरुद्ध किशोर) को पकड़ लिया है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली।
गोपालगंज(Gopalganj)पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर इस बारे में बताया।
गोपालगंज(Gopalganj)एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि भोरे थाना क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी देवेंद्र सिंह का छह वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार सिंह मंजिरवा कला स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल में कक्षा नर्सरी का छात्र था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आर्यन काफी नटखट था। उसे हर कोई प्यार भी करता था।’
उन्होंने कहा कि पकड़ा गया नाबालिग (विधि विरुद्ध किशोर) न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल में कक्षा एक व भोरे थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। उसका सामान को छात्र आर्यन कुमार सिंह ने इधर-उधर फेंक दिया था।
इससे नाराज होकर सीनियर छात्र (विधि विरुद्ध किशोर) ने उसे छात्रावास की छत पर ले जाकर उसकी ईंट के टुकड़ा से मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।’
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के बाद वह सीढ़ी से नीचे उतर गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ लिया। पुलिस के सामने नाबालिग ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है।’
एसपी ने बताया कि वह सिगरेट पीने का भी आदी है। उसने थाना परिसर में भी सिगरेट की मांग की थी। हालांकि, सूत्रों की मानें तो विधि विरुद्ध किशोर ने फुलवरिया थाना परिसर में भी सिगरेट भी पीने का कार्य किया है। विधि विरुद्ध किशोर के पास से खून से सना कपड़ा व ईंट का टूकड़ा भी बरामद किया गया।
जांच टीम में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर ललन कुमार, फुलवरिया थनाध्यक्ष अब्दुल मजींद, सब इंसपेक्टर विक्रम कुमार शामिल थे।
फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजिरवा कला स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल के छात्रावास में छात्र आर्यन कुमार सिंह की बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी गला दबाकर हत्या मामले में प्राथमिकी होने के बाद पुलिस स्कूल के डायरेक्टर पंचालाल गुप्ता समेत तीन नामजद के खिलाफ जांच करने में जुट गई है।
साथ ही स्कूल की व्यवस्था व उसके पूरे कागजात की जांच भी शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस कर रही है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। स्कूल के निदेश व अन्य शिक्षकों की भूमिका को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार जांच कर रहे हैं।
छात्र हत्या कांड का उद्भेदन, संलिप्त विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #haintaiyaarhum pic.twitter.com/StcH0r6hjq
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) August 20, 2023