Friday, September 20, 2024

Accident, News, Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान के दौसा में सवारियों से भरी जीप पर कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटने से 6 लोगों की मौत,12 घायल 

6 dead, 12 injured after truck overturns on jeep in Dausa,Rajasthan

 (  ) के   ) जिले में  मंडावर रोड पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबिक 12 लोग हादसे में घायल हुए हैं। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। जीप में कुल 18 सवारियां थीं।

वहीं, अन्य घायलों का महवा और मंडावर में  भर्ती कराया गया है। ये दर्दनाक हादसा  दौसा( Dausa ) जिले में महवा-अलवर स्टेट हाईवे पर उकरुंद गांव के पास हुआ। हुडला पेट्रोल पंप के करीब कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बताया कि कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक अलवर की ओर से महवा आ रहा था। सवारियों से भरी जीप महवा से मंडावर जा रही थी। महवा-अलवर स्टेट हाईवे पर उकरुंद गांव के बाहर हुडला पेट्रोल पंप के पास ट्रक कट मारने के दौरान सवारियों से भरी जीप पर पलट गया। जीप में सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए। तीन क्रेन की मदद से ट्रक को जीप से हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों के शव निकाले जा सके।
 दौसा( Dausa )पुलिस के मुताबिक 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद 2 लोगों की बाद में मौत हो गई। 12 घायलों में से 5 जयपुर के ट्रॉमा सेंटर भिजवाए गए हैं, जबकि 7 का इलाज महवा और मंडावर हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने  वालों में 4 लोगों की पहचान हो पाई है। इनमें मुकेश बैरवा (27) पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी उकरूंद, मंडावर (दौसा) और रमेश (40) पुत्र नारेडा निवासी बड़ाबास मंडावर (दौसा), राम खिलाड़ी (55) पुत्र धांदुराम निवासी भैसावत गोविंदगढ़, अलवर और साबुद्दीन (28) पुत्र रसूल खान, उकरूंद, मंडावर (दौसा) शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय जीप में ओवरलोड सवारियां भरी हुई थी।  ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। महुवा से मंडावर बीच रसीदपुर पुलिस चौकी के आगे से धड़ल्ले से ओवरलोड जीपें दौड़ रही है। जिन पर पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती। ओवरलोड के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.