Friday, September 20, 2024

INDIA, News, PM Narendra Modi, World

15th BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शामिल होंने जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी,एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत, भारतीय मूल की महिला ने बांधी ‘राखी’

PM Narendra Modi lands in South Africa's Johannesburg for BRICS summit. Women members of Indian diaspora tie ‘Rakhi’ to PM Modi

  ( )  मंगलवार को 15वीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ( BRICS Summit )में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। उन्हें रिसीव करने के लिए साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची भी वहां मौजूद थे।

पीएम मोदी   (PM Modi  )के एयरपोर्ट पंहुचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पंहुचे हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री आज ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी   (PM Modi  )का स्वागत साउथ अफ्रीका के ट्रेडिशनल ट्राइबल डांस के साथ किया गया। पीएम ने एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर वहां एक भारतीय मूल की महिला ने उन्हें राखी भी बांधी।आर्य समाज के दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद और भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को राखी बांधी।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी हमारे लिए भाई तुल्य होने से ज्यादा पिता तुल्य हैं। मुझे लगता है कि यहां उनकी मौजूदगी हमें महसूस कराती है कि पीएम मोदी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी एक धरती, एक परिवार के रूप में देखते हैं। वेदों से मिली सीख से वह दक्षिण अफ्रीका में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे। इस दौरान वो ब्रिक्स  ( BRICS  ) के कुछ सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

#WATCH | PM Narendra Modi arrives in South Africa’s Johannesburg for the 15th BRICS Summit pic.twitter.com/UDKY4MsKbM

— ANI (@ANI) August 22, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels