हरियाणा (Haryana ) के नूंह( Nuh ) में विश्व हिंदू परिषद (VHP), सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठनों की पैदल ब्रजमंडल यात्रा नहीं हो सकी। पुलिस नूंह बाइपास से हिंदू संगठनों के 51 सदस्यों को पुलिस सिक्योरिटी में 3 गाड़ियों में लाई। उन्होंने पहले नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। फिर गाड़ियों में उन्हें फिरोजपुर झिरका के रास्ते सिंगार स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचाया गया। वहां जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन हो गया।
हिंदू संगठनों की यात्रा को सरकार और प्रशासन ने पहले ही परमिशन देने से इनकार कर दिया था। नूंह में बाहरी लोगों को मंदिर में एंट्री नहीं दी गई। सिर्फ स्थानीय लोग ही लोकल ID दिखाकर जा सके।वहीं सोमवार को नूंह ( Nuh )में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। यहां के बाजार, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहे। धारा 144 लागू कर दी गई है।
दोपहर में तीन गाड़ियों का काफिला अड़बर चौक से मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान लोग हर-हर महादेव के उद्घोष करते गए। सबसे पहले पटौदी के स्वामी धर्मदेव मंदिर पहुंचे। तीन छोटी गाड़ियों से भी लोग पहुंचे। इसके बाद वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार पहुंचे। इसके बाद रोडवेज की बस से कुछ लोग मंदिर के लिए रवाना हुए।
वीएचपी समेत अन्य लोगों ने नल्हड मंदिर, फिरोजपुर झिरका मंदिर और सिंगार शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनी थीं। नूंह में सुबह स्थानीय लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इसमें नूंह आधार कार्ड वाले लोगों को ही प्रवेश मिला।
नूंह ( Nuh )के तीनों प्रमुख मंदिरों में साधू-संत व श्रद्धालुओं के जत्थे पहुंचे। हर हर महादेव, जय श्री राम के उदघोषों के साथ जत्थे में आए लोगो ने मंदिरों में प्रवेश कर जलाभिषेक किया। पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार स्थित श्री श्रृंगेश्वर मंदिर पर सुबह से ही पुन्हाना शहर सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। भारी पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा ब्रजमंडल की शोभायात्रा को लेकर आह्वान करने पर किसी भी संगठन को अनुमति नहीं दी गई, लेकिन जिले में लगातार जलाभिषेक हुआ।
#WATCH| Chandigarh: I am grateful to the residents of Nuh. We had appealed to several organisations to not put much emphasis on Yatra. I thank them for listening to us and the ‘Jalabhishek’ program was conducted peacefully today, says Haryana CM Manohar Lal Khattar. pic.twitter.com/D4zFM8HctT
— ANI (@ANI) August 28, 2023