कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु( Bengaluru ) में रविवार (27 अगस्त) को एक युवक ने अपनी 24 साल की लिव-इन पार्टनर की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या कर दी । दोनों बेंगलुरु में जॉब करते थे। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हुआ था।
बेंगलुरु पुलिस ( Bengaluru Police ) ने बताया कि युवक की पहचान वैष्णव और युवती की देवा के रूप में की गई। पिछले दो साल से दोनों बेंगलुरु स्थित माइको लेआउट इलाके में किराए के अपार्टमेंट में रहते थे। वैष्णव एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है। देवा एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करती थी।
वैष्णव केरल के कोल्लम और देवा तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थी। दोनों ने अपने घरवालों को भी रिलेशन के बारे में बता रखा था। शादी की बात भी चल रही थी। हालांकि, वैष्णव को देवा का किसी और के साथ अफेयर होने का शक था। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
दोनों के झगड़े होते थे तो घरवालों ने कई बार उन्हें समझाया था। देवा और वैष्णव के बीच कलह की जानकारी पड़ोसियों को भी थी। पुलिस ने बताया कि रविवार (27 अगस्त) को देवा को किसी का फोन आया। इसी के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई।
शाम करीब 5 बजे खाना बनाने के दौरान वैष्णव ने गुस्से में आकर देवा के सिर पर प्रेशर कुकर मार दिया। सिर से काफी खून बहने के कारण देवा की मौत हो गई। देवा की मौत के बाद वैष्णव फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बेंगलुरु पुलिस कहना है, “एक 24 वर्षीय व्यक्ति, वैष्णव को पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर देवी (24) के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बेंगलुरु पुलिस( Bengaluru Police ) के दक्षिण-पूर्व डिवीजन के डीसीपी सी के बाबा ने बताया, “दोनों लिव-इन पार्टनर थे। दोनों ही केरल से हैं। कुछ दिन पहले आरोपी युवक को अपनी महिला मित्र पर कुछ संदेह था। इस मुद्दे पर दोनों में झगड़ा होता रहता था और कल भी दोनों की लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई हुई और युवक ने लिव-इन पार्टनर देवी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर दिया। हमने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज कर लिया है। हमने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जी रही है।”
Bengaluru, Karnataka | Begur Police says, “A 24-year-old man, Vaishnav arrested by Police for allegedly killing his live-in partner Devi (24) by hitting her with a pressure cooker on her head. The incident occurred in the Mico Layout Police Station area. Both of them are from…
— ANI (@ANI) August 28, 2023