Friday, September 20, 2024

Accident, News, World

South Africa :दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, अबतक 73 की मौत, 52 से ज्यादा घायल

73 killed in massive building fire in South Africa's Johannesburg

73 killed in massive building fire in South Africa's Johannesburgदक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg ) में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक कम से कम 73 लोगों की मौत हुई है, वहीं 52 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी। दमकलकर्मियों ने अब तक घटनास्थल से 73 शव निकाले हैं।

जोहान्सबर्ग (Johannesburg ) इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउद्जी ने कहा कि दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इस घटना में कम से कम एक बच्चे की भी जान गई है। वहीं, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी उसे बेघरों के लिए अनाधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके लिए कोई आधिकारिक किराए से जुड़ा समझौता भी नहीं था। इतने सारे लोगों के इमारत में एक साथ होने की वजह से राहत-बचाव कार्यों में भी समस्या आ रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में 200 से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है। फिलहाल जोहान्सबर्ग (Johannesburg ) की  मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग लगने की वजहों का पता नहीं है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने जद्दोजहद के बाद आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया। इसके बावजूद इमारत के बड़े हिस्से में खिड़कियों से धुआं निकलते देखा गया।

इसके अलावा खिड़कियों से बेडशीट्स और अन्य वस्तुओं क भी लटके देखा जा सकता है। यह साफ नहीं है कि लोगों ने इमारत से निकलने के लिए इनका प्रयोग किया या अपना सामान निकालने के लिए चीजों को खिड़कियों से बाहर फेंका।

एक  की रिपोर्ट के मुताबिक जिस मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में आग लगी है, इसमें करीब 200 बेघर लोग बिना इजाजत के रह रहे थे।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels