दक्षिणी चीन( China )में शनिवार सुबह तूफान ‘साओला’( Typhoon Saola ) ने तबाही मचा दी है । चेतावनी को देखते हुए एक दिन पहले ही लगभग नौ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। इसके अलावा तूफान के चलते हांगकांग के अधिकतर हिस्से और तटीय दक्षिणी चीन के अन्य हिस्सों में व्यापारिक गतिविधियां, परिवहन सेवा और स्कूल बंद कर दिए गए। गुआंग्डोंग प्रांत के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि हांगकांग के ठीक दक्षिण में झुहाई शहर में रात तीन बजकर 30 मिनट यह शक्तिशाली तूफान आया।
अनुमान जताया गया था कि तूफान ‘साओला’( Typhoon Saola ) 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गुआंग्डोंग तट के साथ दक्षिण-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा, लेकिन पहले से ही यह कमजोर पड़ने लगा। चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को ही गुआंग्डोंग में 7,80,000 लोगों को जोखिम वाले क्षेत्रों से बाहर निकाल लिया गया, जबकि पड़ोसी फुजियान प्रांत में 1,00,000 अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। ज्यादातर कामकाजी लोग घरों पर ही रहे और विभिन्न शहरों में स्कूलों को अगले सप्ताह तक के लिए बंद कर दिया गया है।
चीनी अधिकारियों ने कहा कि तूफान साओला ( Typhoon Saola )ने ग्वांगडोंग के झुहाई शहर में लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली और यहां कई इलाके में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ग्वांगडोंग के शेन्ज़ेन शहर में एक पेड़ गिरने और उनके वाहन से टकराने से एक शख्स की मौत हो गई।
हांगकांग के शेयर बाजार में शुक्रवार को कामकाज बंद कर दिया गया। इसके अलावा लगभग 460 उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर फंसे रहे। खबर में बताया कि रेल अधिकारियों ने शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक गुआंग्डोंग प्रांत में आने वाली और यहां से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया।हवाएं 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 1949 के बाद से दक्षिणी प्रांत में आने वाले पांच सबसे ताकतवर तूफानों में से एक हो सकता है।

प्रशांत महासागर में उठा एक और तूफान हाइकुई पूर्वी चीन के शहर वेनझोउ से टकरा सकता है। इस बात की जानकारी बीजिंग में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने दी। दूतावास ने कहा कि चीन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सें में तेज हवाएं, भारी बारिश, बाढ़ और यातायात में परेशानी की समस्या देखने को मिल सकती है।
Typhoon Saola made landfall in the southern Chinese province of Guangdong after leaving a trail of destruction in Hong Kong https://t.co/YE4rImiP25 pic.twitter.com/FVvuZqyVJz
— Reuters (@Reuters) September 2, 2023