Friday, September 20, 2024

Business, Finance, INDIA, News

कोटक महिंद्रा-बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने दिया इस्तीफा, अब  दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे

Uday Kotak resigns as Kotak Mahindra Bank MD & CEO, Dipak Gupta takes interim charge

Uday Kotak resigns as Kotak Mahindra Bank MD & CEO, Dipak Gupta takes interim chargeउदय कोटक( Uday Kotak )ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। ये 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो चुका है। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (2 सितंबर) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक( Uday Kotak ) की जगह अब कोटक महिंद्रा बैंक के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक के एमडी और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, बैंक को अभी इसके लिए RBI और मेंबर्स ऑफ बैंक से मंजूरी लेनी होगी। उदय कोटक, कोटक महिंद्रा बैंक के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और शेयरहोल्डर के तौर पर बैंक से जुड़े रहेंगे।

बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में उदय कोटक( Uday Kotak ) का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। उदय कोटक को जनवरी 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था। दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पूरे हो जाते। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला कर लिया। बैंक ने नए एमडी और सीईओ को लेकर पहले ही RBI को एप्लीकेशन दे दी है। नए सीईओ का कामकाज 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा।

उदय कोटक( Uday Kotak ) ने बैंक के बोर्ड को लिखे एक लेटर में कहा, ‘मेरे पास अभी कुछ और महीने हैं, लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और मुझे लगा कि यह संस्थान के लिए सही समय है। मैं इस शानदार कंपनी का फाउंडर, प्रमोटर और महत्वपूर्ण शेयरधारक होने के नाते आने वाले सालों में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाले भारत की कल्पना करता हूं।’

इसके अलावा कोटक ( Uday Kotak )ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि वह बैंक में नई पीढ़ी के हाथों में कमान सौंपने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन, मुझे और हमारे जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, तीनों को इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ना है।’

उदय कोटक ने कहा, ‘ऐसे में मेरा सबसे अधिक फोकस इस समय उत्तराधिकार योजना पर है। मेरी इच्छा इन सभी पदों पर बदलाव प्रक्रिया को आसान तरीके से पूरा करने की है। इसके लिए मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू कर रहा हूं और इसके लिए सबसे पहले मैं खुद सीईओ पद से हट रहा हूं।’

उदय कोटक ने आगे लिखा कि हमने अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट किया है और एक लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन किया है। साल 1985 में कोटक महिंद्रा में किए गए 10,000 रुपये के निवेश का मूल्य इस समय करीब 300 करोड़ रुपये होगा। मुझे विश्वास है कि यह भारतीय स्वामित्व वाली संस्था भारत को एक सामाजिक और आर्थिक महाशक्ति में बदलने में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels