तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बाद अब सनातन धर्म( Sanatana Dharma ) को अपमानित करने की प्रतिस्पर्धा सी शुरू हो गयी है। एक बाद एक नेता सनातन धर्म पर हमला कर नफरती भाषण दे रहे हैं और धर्म को अपमानित करने वालों का समर्थन कर रहे है। अब डीएमके के एक और नेता ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के उप महासचिव और लोकसभा सदस्य ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी जैसी बीमारियों से की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने स्टालिन का समर्थन किया तो डीएमके नेता ए राजा स्टालिन से एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने सनातन ( Sanatana Dharma )की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग से कर डाली। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #ArrestARaja ट्रेंड करने लगा है।
यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे राजा ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी काफी मामूली थी और उन्होंने केवल यह कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए, जिसमें कोई सामाजिक कलंक नहीं है।
उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘यदि सनातन धर्म ( Sanatana Dharma )पर घृणित शब्दों में टिप्पणी की जाये; एक समय कुष्ठ रोग और एचआईवी को कलंक माना जाता था और जहां तक हमारा सवाल है, इसे (सनातन) एचआईवी और कुष्ठ रोग की तरह माना जाना चाहिए जिस पर सामाजिक कलंक था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उदयनिधि की टिप्पणी मामूली थी और यदि आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कड़ी टिप्पणी करूंगा।’’ राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म का पालन करने की वकालत करते हैं और यदि उन्होंने इसका पालन किया होता, तो उन्होंने इतने सारे विदेशी देशों का दौरा नहीं किया होता।
भाजपा आईटी सेलके हेड अमित मालवीय ने ए राजा के बयान पर हमला बोलते हुए एक्स कर कहा, “उदयनिधि स्टालिन के बाद, अब डीएमके के ए राजा सनातन धर्म को बदनाम करते हैं। यह और कुछ नहीं बल्कि शुद्ध घृणास्पद भाषण है, जो भारत की 80 प्रतिशत आबादी को निशाना बनाता है, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं।”
मालवीय ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को इंडी गठबंधन कहकर संबोधित करते हुए आगे कहा कि, “यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन का असली चरित्र है, जो सोचते हैं कि हिंदुओं को अपमानित करना ही चुनाव जीतने का एकमात्र तरीका है। क्या मुंबई मीटिंग में ये तय हुआ था?”
VIDEO | “சனாதன தர்மம்னா தம்பி(உதயநிதி) மலேரியா, டெங்குனு சொன்னாரு. நேற்று நான் சொல்லிடு வந்திருக்கேன். மலேரியா, டெங்கு வந்தால் அவமானப்பட மாட்டோம், அது காய்ச்சல். ஆனால் சனாதனம் என்பது நாம் அவமானப்பட வேண்டிய ஒன்று. அதனால் தான் எச்ஐவி போன்றது என்று சொல்கிறேன். சனாதனம் என்பது… pic.twitter.com/wdLNVJ70dM
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2023