Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, News, World

G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कहा-खालिस्तानियों की हिंसा-कट्टरता बर्दाश्त नहीं

UK PM Rishi Sunak speaks on Khalistan issue says 'won't tolerate it in the UK'

     के प्रधानमंत्री        जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। इस दौरान वे मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने मजाकिया लहजे में भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर बात कही है। ऋषि सुनक ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेना मेरे लिए वाकई में खास है। सुनक ने इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से विवाह किया है।

उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि भारत जाने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा देश है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। हालांकि, कुछ सालों से मैं वापस नहीं जा पाया हूं। उन्होंने कहा कि पहले आमतौर पर हर साल फरवरी में परिवार के साथ भारत चला जाता था, लेकिन 2020 में चांसलर बनने के बाद समय के अभाव में नहीं जा सका।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहीं देखा कि मुझे भारत का दामाद कहा जाता है। मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा। उन्होंने कहा कि मैं वापस भारत आने के लिए उत्साहित हूं। अक्षता का भी मेरे साथ होना अच्छा है। वहीं, सुनक ने तीन दिवसीय दौरे पर निकलते हुए ट्वीट किया था कि मैं स्पष्ट मुद्दों के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं। इनमें वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करना तथा सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना शामिल है।

पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत पहुंचे सुनक ने ब्रिटेन में खालिस्तान से जुड़े एक सवाल पर विस्तार से जवाब दिया। कहा- यह बहुत अहम मुद्दा है। मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि कट्टरता या हिंसा, फिर वो चाहे किसी भी रूप में हो, ब्रिटेन में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। खास तौर पर PKE (प्रो खालिस्तान एक्सट्रीमिज्म) के मसले पर।

सुनक ने आगे कहा- हाल ही में हमारे सिक्योरिटी मिनिस्टर ने भारत का दौरा किया था और तब इस बारे में उन्होंने बातचीत की थी। हमने कुछ वर्किंग ग्रुप्स बनाए हैं और ये इंटेलिजेंस और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग कर रहे हैं। इसी तरह से काम करते हम इस तरह की हिंसक कट्टरता पर काबू पा सकते हैं। ये तय है कि ब्रिटेन में इस तरह की हिंसा और कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Prime Minister of the United Kingdom Rishi Sunak and First Lady of the United Kingdom Akshata Murty ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक  Rishi Sunak   की अगुवाई में एक बैठक भारत आने से पहले आयोजित ​की गई थी। इसमें भारत के साथ कारोबारी समझौते पर मंथन हुआ था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों से कहा था कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत आगे बढ़ रही है। हालांकि​ उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि देश केवल उसी समझौते पर सहमत होगा जो ब्रिटेन के हित में हो।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक   Rishi Sunak  का जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ‘‘जय सियाराम’’ के उद्घोष के साथ स्वागत किया।.

मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चौबे ने सुनक को सूचित किया कि वह बक्सर से सांसद हैं, जो कि धार्मिक महत्व का एक प्राचीन शहर है और माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण ने महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा दीक्षा ली थी।’’.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनक का स्वागत किया और कहा कि वह एक सार्थक शिखर सम्मेलन की आशा कर रहे हैं।मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ऋषि सुनक का स्वागत है। एक सार्थक शिखर सम्मेलन की आशा है, जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।’अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels