Sunday, April 20, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

कानपुर में भाजपा नेता ने हड़पी 10 करोड़ की जमीन,आहत किसान ने सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिख ट्रेन से कटकर दे दी,जान

Land worth 10 crores encroached by BJP leader, Kanpur farmer writes a suicide note to CM Yogi and jumps in front of train

Land worth 10 crores encroached by BJP leader, Kanpur farmer writes a suicide note to CM Yogi and jumps in front of train (   के   )  जिले  के अहिरवां में 6.29 करोड़ की जमीन पर कब्जा होने से आहत किसान ( Farmer) ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। भाजपा नेता ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। किसान ने मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिख भाजपा नेता को अपनी मौत का कारण बताया। परिजनों ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने मार्च में उक्त राशि का चेक देकर जमीन की रजिस्ट्री कराई, इसके तुरंत बाद कोई खामी बताकर चेक वापस ले लिया।

कानपुर (Kanpur ) के अहिरवां स्थित 6.29 करोड़ रुपये की जमीन (साढ़े छह बीघा) हड़पे जाने से आहत चकेरी गांव निवासी किसान Farmer) बाबू सिंह यादव (52) ने शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने मुख्यमंत्री के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार श्यामनगर में रहने वाले भाजपा नेता को बताया है।

परिजनों ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने मार्च में उक्त राशि का चेक देकर जमीन की रजिस्ट्री कराई, इसके तुरंत बाद कोई खामी बताकर चेक वापस ले लिया। पैसा न देने पर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया। इस बीच भाजपा नेता ने जमीन किसी और को बेच दी। इसकी शिकायत लेकर वे पुलिस, प्रशासन के पास भी गए पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

किसान Farmer)  बाबू सिंह शुक्रवार को जमीन देखने अहिरवां गए थे। वहां कुछ लोगों को प्लाटिंग करते पाया। पूछने पर उन लोगों ने बताया कि जमीन उनकी है और भाजपा नेता से खरीदी है। यह सुनकर बाबू सिंह को गहरा सदमा लगा और वे टूट गए। आखों में आंसू लेकर घर लौटे और इसके बाद से न कुछ खाया और न कुछ पीया। परिजनों ने उन्हें खूब समझाने का प्रयास किया लेकिन वह यही कहते रहे कि वह यह जंग हार चुके हैं।

करोड़ों की जमीन हाथ से निकल जाने से आहत किसान Farmer) बाबू सिंह ने खुदकुशी कर ली। सुबह ग्रामीणों को उनका शव दो टुकड़ों में पटरी किनारे पड़ा मिला, तब परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। कानपुर (Kanpur )पुलिस  ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव अपनी पत्नी बिटान, दो बेटियों  रहते थे।  किसान Farmer)बाबू सिंह ने के नाम लिखे सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। आरोपितों के नाम के साथ उन्होंने लिखा…

मुख्यमंत्री योगी जी, सरकार आपसे मेरी शिकायत है कि आपके राज्य में आप की ही पार्टी के सदस्य ने आपका ही कानून तोड़ डाला। मुझे छह करोड़ 20 लाख का चेक देकर मेरी छह बीघा जमीन ले ली गई। चेक लोकल था (माना जा रहा है कि वह यह कहना चाहते हों कि चेक फर्जी हो)। और क्या लिखूं, लिखना तो बहुत कुछ है। जीने का कुछ मतलब नहीं बनता। सारी फोटो फोन में हैं। सुसाइड नोट में बल्लू यादव और प्रियरंजन का नाम दिया गया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels