अफ्रीकी देश पूर्वी लीबिया( Eastern Libya ) में विनाशकारी तूफान और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। देश के पूर्वी तटीय शहरों में बाढ़ के कारण दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग लापता हैं। पूर्वी लीबियाई सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डेरना शहर में बाढ़ के कारण 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई जबकि 5,000 से 6,000 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि तूफान के बाद डेरना शहर के ऊपरी हिस्सों में बने बांध टूटने के यह आपदा आई।
पूर्वी लीबिया ( Eastern Libya ) सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने कहा कि बाढ़ से डेरना शहर तबाह हो गया है। 2,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है, और हजारों अन्य लापता बताए जा रहे हैं। तटीय शहर डेरना के भूमध्यसागरीय तूफान डेनियल की चपेट में आने के बाद आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है।
पूर्वी लीबिया ( Eastern Libya ) सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ओस्मान अब्दुल जलील ने सोमवार को मरने वालों की संख्या की घोषणा की। जलील ने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। डेरना शहर में हालात काफी गंभीर है। मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर लीबिया के तटीय शहर सुसा में भी सात अन्य लोगों के मारे जाने की सूचना है।
लीबिया के रेड क्रिसेंट सहायता समूह के प्रमुख ने बताया कि वह शहर में अपने लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बाढ़ के कारण दर्जनों लोगों के लापता होने की सूचना है। पूर्वी लीबिया के कई शहरों में हजारों घर और अन्य संपत्तियां नष्ट हो गई हैं। डेरना में बिजली या संचार सेवा ठप हो गई।
पूर्वी लीबिया ( Eastern Libya ) सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने सोमवार को तीन दिन के शोक की घोषणा की और देश भर में झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शनिवार को ही आपात स्थिति घोषित कर दी थी। तूफान से पहले एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
At least 2,000 people were killed and thousands more were missing in eastern Libya after a massive flood tore through the city of Derna. Authorities from the interim government in Tripoli and in the east have both declared three days of mourning https://t.co/RRLhdZyS2r pic.twitter.com/SLLzOlsLKo
— Reuters (@Reuters) September 12, 2023