Monday, April 21, 2025

City Beats, Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: यमुना की तलहटी में क़ब्ज़े का सत्संग,राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा के पदाधिकारियों पर एफआईआर

radhasoami-satsang-sabha-encroachment-in-yamuna-flood-plain

radhasoami-satsang-sabha-encroachment-in-yamuna-flood-plainआगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) और प्रशासन के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद में थाना न्यू आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों एफआईआर सदर तहसील के लेखपाल की ओर से सरकारी संपत्ति पर कब्जे और नुकसान पहुंचाने को लेकर हुई हैं। एक एफआईआर में राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव को नामजद किया गया है।

आगरा में मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हांकन किया गया। इस के बाद राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य के विरूद्ध आम रास्ता अवरूद्ध करने तथा अनाधिकृत कब्जा करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

https://www.vijayupadhyay.com/2023/09/13/ir-filed-against-three-including-radhasoami-satsang-sabha-dayalbagh-agra-president-and-vice-president-for-illegal-encroachment-in-yamuna-flood-plain/खासपुर, मौजा जगनपुर मुश्तकिल पहुंचकर तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा नहर, आम रास्ता, टेनरी, बिजली घर, खाद के गड्ढे, खेल का मैदान व बंजर जमीन के रूप में दर्ज विभिन्न गाटा संख्या की पैमाईश कर चिन्हांकन किया गया। टीम को मौके पर विभिन्न स्थानों पर गेट, दीवार आदि लगाकर सरकारी भूमि का अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है, जिससे जनसामान्य को आने-जाने में गम्भीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था तथा तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

बता दें कि पोइया घाट पर डूब क्षेत्र में निर्माण करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। प्रशासन ने सत्संगसभा को कई बार चेतावनी दी थी।चार माह पूर्व अप्रैल में इस क़ब्ज़े की शुरुआत सत्संग सभा (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) द्वारा यमुना की तलहटी में बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग किए जाने से हुई। इस क़ब्ज़े वाली ज़मीन पर सत्संग सभा द्वारा झोंपड़ियाँ बनाकर खेती की जाने लगी और स्थानीय निवासियों के विरोध के बावजूद बाक़ायदा अपने बोर्ड लगाकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया। ज़िला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्यवाही कर सत्संग सभा द्वारा डूब क्षेत्र में किए जा रहे किसी भी निर्माण पर तात्कालिक प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई लेकिन यह घेराबंदी और अवैध निर्माणों का सिलसिला गुपचुप तरीक़े से जारी रहा। पिछले दिनों ग्रामीणों ने भी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे।

आगरा सदर तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संगसभा द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे तथा आम रास्ता अवरूद्ध करने पर राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा अन्य के विरूद्ध भा0द0स0 की धारा 447 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 व 05 में थाना न्यू आगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com